जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप का जादू चल गया। उन्होंने कमला हैरिस को हराते हुए राष्ट्रपति चुनाव को जीत लिया है। इस जीत के साथ ही वो अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। डोनाल्ड ट्रंप की इस ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है।प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई है कि ट्रंप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे भी जारी रखेंगे। दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत बनाने पर भी चर्चा होगी।

मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए तत्पर हूं।
कमला हैरिस ने दी कांटे की टक्कर
अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव भी काफी रोमांचक रहा। अभी तक जो परिणाम सामने आए हैं। उसमें कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोटर मिले हैं जबकि ट्रंप को 267 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। राष्ट्रपति चुनाव में जनता का भरोसा जीतने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने इस ऐतिहासिक जीत के बाद कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। उन्होंने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				