Saturday - 19 July 2025 - 8:09 PM

उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का धमाल, पहले दिन जीते आठ स्वर्ण पदक

  • द्वितीय डब्लूएमएसकेएफ ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप

लखनऊ। द्वितीय डब्लूएमएसकेएफ ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप-2025 के पहले दिन उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। मेजबान खिलाड़ियों ने विभिन्न् वर्गो में शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाया।

वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन, इंडिया के तत्वावधान में वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप का आयोजन चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हाल में किया जा रहा है।

चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के लिए सत्यवर्द्धन मौर्या, प्रांशी, शीतल सिंह, रिहान, निखिल कुमार, ज्ञानेश सिंघल, प्रतिभा व इशु कुमारी ने स्वर्ण पदक जीते। वहीं पंजाब को एक स्वर्ण मिला।

चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।

समारोह की अध्यक्षता कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने की जबकि आयोजन समिति के अध्यक्ष जसपाल सिंह (अध्यक्ष वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन इंडिया) ने प्रतिभागी टीमों में शामिल खिलाड़ियों का स्वागत किया।

उद्धाटन के दौरान एसजीपीजीआई एमएस से स्टेट आर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लाट आर्गनाइजेशन यूपी के संयुक्त निदेशक डा.आर हर्षवर्धन के नेतृत्व में टीम सोटो जिसमें डा.क्रिस अग्रवाल, श्रीमती कस्तूरी सिंह व श्रीमती नीलिमा दीक्षित ने अंगदान करने के लिए विभिन्न प्रदेशों से आए हुए खिलाड़ियों को जागरूक किया।

इस दौरान एकेएफ जज अमित कुमार उपाध्याय व दिलीप सैनी, गोवा से स्टीफन शक्ति (एकेएफ जज), झारखंड से विनीत यादव, पंजाब से गौरव सचदेवा, पश्चिम बंगाल से प्रलोय चतुर्वेदी व बिक्रम मंडल सहित उत्तर प्रदेश से रवि चौरसिया, अशोक कुमार पाल, आकाश सोनकर भी मौजूद रहे।

पहले दिन के परिणाम इस प्रकार हैं:-

जूनियर बालिका कुमिते (66 किग्रा से कम) में पंजाब की वंशिका ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश की अदिति गुप्ता ने रजत व उत्तर प्रदेश की खुशी यादव ने कांस्य पदक जीता।

सीनियर पुरुष कुमिते (60 किग्रा से कम) में उत्तर प्रदेश के सत्यवर्द्धन मौर्या ने स्वर्ण, पंजाब के चंचल सिंह ने रजत एवं गोवा के मयंक व उत्तर प्रदेश के देवेश विश्वकर्मा ने कांस्य पदक जीता। जूनियर बालिका कुमिते (48 किग्रा से कम) में उत्तर प्रदेश की प्रांशी ने स्वर्ण व पंजाब की शिवानी ने रजत पदक जीता।

जूनियर बालिका कुमिते (53 किग्रा से कम) में उत्तर प्रदेश की शीतल सिंह ने स्वर्ण व पश्चिम बंगाल की मौमिता मंडल ने रजत पदक जीता। उत्तर प्रदेश की हिमांशी पंजवानी व काजल को कांस्य पदक मिले।

जूनियर बालक कुमिते (55 किग्रा से कम) में उत्तर प्रदेश के रिहान ने स्वर्ण व पंजाब के दिव्यांशु झा ने रजत पदक जीता। उत्तर प्रदेश के सुप्रतीम सिंह व संगम चौधरी को कांस्य पदक मिले।

सीनियर पुरुष कुमिते (55 किग्रा से कम) में उत्तर प्रदेश के निखिल कुमार ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश के आशीष सरोज ने रजत व उत्तराखंड के सुजीत कुमार बिंद ने कांस्य पदक जीता। सीनियर पुरुष काता में उत्तर प्रदेश के ज्ञानेश सिंघल ने स्वर्ण व राजस्थान के आशुतोष मिश्रा ने रजत पदक जीते।

सीनियर महिला कुमिते (68 किग्रा से अधिक) में उत्तर प्रदेश की प्रतिभा ने स्वर्ण व उत्तर प्रदेश की शिवानी साहू ने रजत पदक जीता। सीनियर महिला कुमिते (55 किग्रा से कम) में उत्तर प्रदेश की इशु कुमारी ने स्वर्ण, पश्चिम बंगाल की रिया तोमर ने रजत व उत्तर प्रदेश की शैली साहू ने कांस्य पदक जीते।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com