लखनऊ । उत्तर प्रदेश के 57 जिलों के खिलाड़ी 12 जुलाई से शुरू हो रही 40वीं सब जूनियर, 8वीं कैडेट, 42वीं जूनियर व 41वीं सीनियर क्योरगी व आठवीं पूमसे उत्तर प्रदेश राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2024 में दांव पर लगे 108 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप के मुकाबले केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में 12 से 14 जुलाई 2024 तक खेले जाएंगे। चैंपियनशिप की पूर्व संध्या पर आज प्रतिभागी टीमों में शामिल खिलाड़ियों का वजन किया गया।
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू की देख-रेख में होने वाली इस चैंपियनशिप के बारे में सचिव राजकुमार ने बताया कि इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप के माध्यम से विभिन्न राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की टीमों का चयन किया जाएगा।
इस चैंपियनशिप में विभिन्न आयु वर्गो के खिलाड़ी कलर बेल्ट व ब्लैक बेल्ट के वर्गो में क्योरगी व पूमसे में दांव पर लगे 108 स्वर्ण, 108 रजत व 216 कांस्य पदकों के लिए चुनौती पेश करेंगे। इस चैंपयनशिप में मेजबान लखनऊ सहित 57 जिलों के 1500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
इस चैंपियनशिप का उद्घाटन 12 जुलाई को मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के करकमलों द्वारा सुबह 11 बजे किया जाएगा।

सचिव राजकुमार ने बताया कि इस चैंपियनशिप के माध्यम से चयनित उत्तर प्रदेश की टीमें आगामी 4 से 7 अगस्त 2024 तक विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) में होने वाली राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप, 18 से 20 अगस्त 2024 तक औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में होने वाली राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप, सितंबर मध्य में भोपाल (मध्य प्रदेश) में होने वाली राष्ट्रीय सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप और अक्टूबर अंत में पंचकुला (हरियाणा) में होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में चुनौती पेश करेगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
