लखनऊ। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शनिवार रात यानि 22 अक्टूबर को खिलाड़ियों ने दिए व फूलों से रंगोली सजाई। इस मौके पर विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों ने अपने-अपने प्रैक्टिस एरिना को सजाया और खेल किट की पूजा करते हुए दीपावली की खुशियां मनाई।

इस दौरान एथलेटिक्स, टेनिस, क्रिकेट, ताइक्वांडो, हॉकी के खिलाड़ियों व अन्य ने जिम्नेजियम में में सजावट की जबकि पूरे स्टेडियम में दिए व मोमबत्ती की जगमगाहट हो गयी।

इस सजावट में लगभग 5000 दिए का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान सजावट करने वाले विभिन्न खेलो के खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय सहित क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश टेनिस संघ के सचिव पुनीत अग्रवाल, लखनऊ एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआर वरुण, स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के निदेशक आनंद किशोर पाण्डेय, अंतर्राष्ट्रीय मैराथन धावक शिव कुमार यादव व अन्य मौजूद थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
