शरद पवार की बैठक में NCP के 54 में से 51 विधायक मौजूद
स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र में लगातार सियासी समीकरण बदलता नजर आ रहा है। जहां एक ओर रातों-रात बीजेपी ने एनसीपी के अजित पवार की मदद से सत्ता की कुर्सी हासिल कर ली है। दूसरी ओर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस हाथ मलती रह गई लेकिन महाराष्ट्र में अभी पिक्चर बाकी है। यह कहना एक दम सही होगा क्योंकि शरद पवार लगातार अपने विधायकों को एकजुट करने में लगे हुए है।
शनिवार को राजीतिक ड्रामा और चरम पर तब और पहुंच गया जब शनिवार की शाम को एनसीपी विधायकों की बैठक में एनसीपी के 54 विधायकों में से 51 विधायक के मौजूद होने की बात कही जा रही है।
उधर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की तरफ से कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी महाराष्ट्र प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने पहुंचे हैं, दूसरी ओर शिवसेना ने याचिका पर आज रात ही सुनवाई की मांग भी की है।

दूसरी ओर बीजेपी अब भी दावा कर रही है उसके पास बहुमत का आंकड़ा है। सबसे अहम बात यह है कि एनसीपी विधायकों की बैठक वाईबी सेंटर में शुरू हुई तो विधायक धनंजय मुंडे भी बैठक में पहुंचे हैं। बता दें कि अजित पवार के साथ नजर आए विधायक धनंजय मुंडे भी बैठक में पहुंचे हैं। इस बैठक में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के साथ ही प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद हैं। अब देखना होगा कि को एनसीपी को तोडऩे के बाद भी क्या महाराष्ट्र में बीजेपी बहुमत साबित कर पाएगी?

गौरतलब हो कि इससे पहले शुक्रवार को एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की दो घंटे तक बैठक हुई, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बनी थी। इस बैठक के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा था कि शीर्ष पद के लिए ठाकरे के नाम पर सहमति बनी है।
यह भी पढ़ें : ‘मुझे आप नहीं तुम कहिए, आप से दूर का लगता है रिश्ता’
यह भी पढ़ें : ईडी का डंडा-महाराष्ट्र का फंडा
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
