जुबिली न्यूज डेस्क
हैदराबाद में आबकारी विभाग की टास्क फोर्स ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर करीब 21.334 किलो गांजा जब्त किया है। इस गांजे की बाजार में कीमत 10.75 लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुछ अन्य फरार हैं।
पूजा घर में देवता की तस्वीर के पीछे छिपाया था गांजा
पहला मामला इंदिरानगर का है, जहां रोहन सिंह नाम के शख्स ने पूजा घर में देवता की तस्वीर के पीछे गांजा छिपा रखा था। जब आबकारी विभाग की टीम ने घर की तलाशी ली और पूजा घर की जांच की, तो वहां से 10.934 किलो गांजा बरामद हुआ। इस मामले में रोहन सिंह और यशवंत सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
उड़ीसा से लाई जा रही थी सप्लाई
आबकारी टीम के मुताबिक आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर हैदराबाद के अलग-अलग हिस्सों में बेचते थे। इस मामले में स्वप्न मंडल, राजा वीर भाकरी और रोहित के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
दूसरा मामला: दुलपेट से मिला गांजा
दूसरी बड़ी कार्रवाई दुलपेट के शिवलाल नगर इलाके में हुई, जहां आबकारी विभाग ने 10.4 किलो गांजा जब्त किया। आरोपी संकीर सिंह, सुशील सिंह, सरिता और स्वप्न मंडल उर्फ मीना बाई को गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य आरोपी राजवीर बारिक अभी भी फरार है।
तीसरा मामला: बलराम गली से 2.186 किलो गांजा जब्त
इसी ऑपरेशन के दौरान बलराम गली के पवन सिंह के मकान से 2.186 किलो गांजा भी बरामद हुआ। इस तीसरे मामले में दुर्गा भवानी, कौशिक सिंह, श्वेता बाई, अखिलेश, पवन सिंह और मनो सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
आबकारी विभाग की सख्त नजर
STF टीम के लीडर अंजी रेड्डी ने बताया कि सभी मामलों में कुल 21.334 किलो गांजा जब्त किया गया है। साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
आबकारी विभाग की यह कार्रवाई हैदराबाद में सक्रिय नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगे भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी।