जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में महंगाई की मार से आम आदमी बेहाल है। आम-आदमी सबसे ज्यादा परेशान पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से है। हालांकि सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी ईंधन की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है।
इससे पहले पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया था । आजाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था कि जब देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के आंकड़े को पार कर गयी है।
इसके अलावा पिछले छह महीनों में खाद्य तेलों की कीमत भी दोगुनी हो गई है। इसके अलावा दूध, एलपीजी सिलेंडर, दालों की बढ़ी क़ीमतों ने भी आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है।

21 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी, जिसके बाद सभी शहरों में ईंधन की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी…
यह भी पढ़ें : BJP और शिवसेना की ‘दोस्ती’ पर उद्धव ठाकरे का दिलचस्प बयान
यह भी पढ़ें : तनीषा ने चार साल पहले फ्रीज कराए एग्स, जानिए मदरहुड पर क्या है राय
पेट्रोल का लेटेस्ट रेट्स
- चेन्नई – 102.63 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता – 106.03 रुपये प्रति लीटर
- दिल्ली – 96.72 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई – 111.35 रुपये प्रति लीटर
डीजल का लेटेस्ट रेट्स
- दिल्ली – 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई – 97.28 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई – 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता – 92.76 रुपये प्रति लीटर
ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट
- आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है
- इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं
- बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं
बता दे कि इन दिनों आम जनतों एलपीजी सिलेंडर के लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर परेशान थी इस मुद्दे पर सरकार चौतरफा घिरी हुई है। विपक्ष जमकर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रह है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
