न्यूज़ डेस्क
बिहार के सारण से भीड़तंत्र हावी है। यहाँ के बनियापुर इलाके में भीड़ ने तीन लोगों को पशु चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के नीमच में गुरुवार को भीड़ ने बकरा चोरी के आरोप में तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी थी।
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने पशु चोरी के शक में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार इलाके में कई दिनों से लगातार पशुओं की चोरी हो रही थी। इस बीच स्थानीय लोगों को भी उस गाड़ी में पशु होने की सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने बिना कुछ जांच पड़ताल किये इन लोगों को बेहरमी से पीटना शुरू कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है। वहीं मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

दरअसल, बीती रात नंदलाल टोला में पिकअप से आकर पालतू पशु चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों के शोर शराबे पर ग्रामीण एकत्रित हुए और इस दौरान तीन चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए। इनकी ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। जबकि चौथा चोर किसी तरह से जान बचाकर भागने में सफल रहा। ग्रामीणों ने पिकअप गाड़ी जब्त कर और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा भेज दिया है। कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े: आखिर क्यों लिया एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने लिया VRS
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश में बीते गुरुवार को नीमच जिले में भीड़ ने बकरा चोरी करने के आरोप में तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी थी। साथ ही उनकी मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी करने वाले तीनों आरोपियों और मारपीट करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

