Wednesday - 10 January 2024 - 11:36 AM

अखिलेश यादव को लोग बोले- इससे बाहर निकालिए अब, जानें क्यों

जुबिली न्यूज डेस्क 

समाजवादी पार्टी के प्रमुख व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव किसी न किसी मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर हमला बोलते रहते है। वहीं सोशल मीडिया के जरिये एक वीडिया शेयर कर अखिलेश ने सरकार पर हमला बोला है। वहीं इस वी़डियो पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने तो अखिलेश को इससे बाहर निकलने तक को कह दिया है।

बता दे कि अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर साड़ो के लड़ने का एक वीडियों शेयर किया है जिस पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे है।

यूपी के जालौन में रामननवमी के अवसर पर उरई में विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इस बीच सड़क पर दो सांडों के बीच भिंडत हो गई, जिससे शोभायात्रा में निकले लोगों के बीच अफरतफरी का माहौल हो गया। इस दौरान एक महिला भी सांड की लड़ाई के दौरान चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई।

सड़कों पर बना है ‘सांड का अभयारण्य’

अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा- यूपी आएं और देखें सांड ही सांड! भाजपा सरकार में उप्र की अनोखी उपलब्धि, उप्र बना विश्व का वो अद्भुत स्थान जहां सड़कों पर बना है ‘सांड का अभयारण्य’। अखिलेश यादव द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो पर लोगों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कई और मुद्दे हैं, सपा प्रमुख को उस पर ध्यान देना चाहिए।

ये भी पढ़ें-जोंटी रोड्स वो विदेशी क्रिकेटर जिसका दिल भारत के लिए धड़कता है…

इतना हल्का ट्वीट कैसे कर लेते हैं आप

एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा- आपका भरण पोषण विदेश में हुआ है, उसके बाद आप यूपी के सत्ता के संरक्षण में पले बड़े हो, फिर विरासत में सत्ता मिल गई है इसलिए आप पूरा देश नहीं तो कम से कम यूपी, ठीक से भ्रमण करो तो यह वीडियो आपको नहीं डालना पड़ेगा। क्योंकि यूपी किसानों का गौ पालक प्रदेश है। एक यूजर लिखते हैं कि भैया सांड, सारस वाला ट्वीट से बाहर निकलिए, इतना हल्का ट्वीट कैसे कर लेते हैं आप?

एक यूजर ने कहा – अखिलेश यादव जी, आप सांड़ और सारस में ही उलझे रहोगे तो 2024 में चुनाव जीतकर गृह मंत्री या विदेश मंत्री या प्रधानमंत्री कैसे बन पाओगे? कहीं आपका इरादा बूचड़खाना खोलवाकर इन साड़ों की हत्या करवा देना तो नहीं है?  गौरतलब ही कि सपा प्रमुख ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान छुट्टे जानवरों का मुद्दा खूब उठाया था लेकिन चुनावी नतीजों में इससे उनको कोई फायदा नहीं दिखा।

ये भी पढ़ें-साउथ की खूबसूरत अदाकारा को हुई ये दुर्लभ बीमारी, कहा- किसी के साथ ऐसा न हो

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com