जुबिली नेयूज डेस्क
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह करीब 10 बजे झमाझम बारिश शुरू हुई। शहीद पथ, आशियाना सहित कई इलाकों में बारिश हुई। सुबह कहीं कोहरा तो कहीं बादल छाए थे। ठंड और शीतलहर में लोग घरों में दुबके हैं। बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और कंपकपाती ठंड की बीच आज मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी यूपी और प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में आज गरज के साथ बारिश हो रही हैं, जिससे ठंड और बढ़ेगी.
मौसम विभाग ने जारी किया अर्लट
यूपी के कई इलाकों में घना कोहरा और सर्दी से लोग परेशान हैं. इस बीच आज मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज 3 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान 4 जनवरी से 7 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया गया है. आज अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
