लखनऊ। कड़ाके की ठंड और गलन से लोगों का बुरा हाल है। इसको देखते हुए पेडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) लखनऊ ने जरुरतमदों को राहत देने के लिए लखनऊ में कंबल वितरण अभियान की शुरुआत की।
पीसीए की इस मुहिम का यह लगातार पांचवां साल है जिसके तहत सोमवार रात को शुरुआत करते हुए संस्था ने अपने पदाधिकारियों के साथ कल्याणपुर के समर्पण विद्याश्रम और जानकीपुरम एक्सटेंशन स्थित छवि धाम वृद्धाश्रम में कंबल बांटे।
इसके बाद मंगलवार को संस्था की ओर से केडी सिंह बाबू स्टेडियम से कंबल वितरण की शुरुआत की और फिर गोमतीनगर रेलवे स्टेशन व चिनहट क्षेत्र के कामता में जरुरतमंदों को कंबल बांटे। पीसीए इस अभियान के तहत अब तक 500 कंबल बांट चुका है।

पीसीए सचिव डा. आनन्द किशोर पाण्डेय (संयुक्त सचिव, लखनऊ ओलंपिक संघ) के अनुसार ठंड से परेशान जरुरतमंदों को राहत देने के लिए हम खिलाड़ियों की ओर से ये छोटी सी मुहिम की शुरुआत पांच साल पहले की गई थी। इस अवसर पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम के प्रतिनिधि के तौर पर सुशील व आसिफ सहित राकेश पांडेय, संदीप सिंह, सुमित दत्त शर्मा, संजय अग्रवाल व अन्य मौजूद रहे।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					