जुबिली स्पेशल डेस्क
भोजपुरी स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी पत्नी ज्योति सिंह के साथ विवाद लगातार गहराता जा रहा है। शो ‘राइज एंड फॉल’ में जाने से पहले से ही दोनों के बीच मतभेद चल रहे थे, लेकिन मामला तब और गरमा गया जब ज्योति सिंह लखनऊ में पवन सिंह से मिलने पहुंचीं।
ज्योति सिंह का आरोप है कि पवन सिंह ने उनके खिलाफ पुलिस बुला रखी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि उन्हें घर में एंट्री तक नहीं दी गई और उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है।
इंस्टाग्राम पोस्ट से मचा हड़कंप
दो दिन पहले ही ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि वे पवन सिंह से मिलने लखनऊ के उनके घर जाएंगी। उनका कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि पति उनसे मिलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वीडियो में ज्योति पुलिस की मौजूदगी दिखाती नजर आईं और भावुक होकर बोलीं कि उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है और वे “जान देने” तक की बात कह रही हैं।
खेसारी लाल यादव ने दिया बयान
इस पूरे विवाद पर अब भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का बयान सामने आया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा –
“भाभी का इतना बड़ा अपराध नहीं है। आप इतने लोगों को माफ कर सकते हैं तो उन्हें भी माफ कीजिए।
हम चाहते हैं कि हमारे घर में भतीजा आए। वह मेरी बहन नहीं हैं, लेकिन एक बेटी हैं। अगर मेरी बेटी के साथ ऐसा होता तो मैं क्या सोचता… इंसान किस हद तक गिर सकता है, दया आती है भाभी पर।”
खेसारी ने यह भी कहा
“अगर उनका अपराध इतना बड़ा है तो मीडिया के सामने आकर खुद बोलिए। मैं पवन सिंह से बहुत प्यार करता हूं, लेकिन उनकी गलतियों पर पर्दा नहीं डाल सकता। मैं उनका चमचा नहीं हूं। जो गलत है, वह गलत ही है।”
ज्योति सिंह का भावुक वीडियो वायरल
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में ज्योति सिंह रोते हुए कह रही हैं “मुझे इतना बेइज्जत किया जा रहा है। उन्होंने मुझे पागल कर दिया है। मैं अपनी जान दे दूंगी। इसी घर में जान देकर मरूंगी।” वीडियो में वह थाने जाने से भी मना करती दिखीं और बोलीं कि “अगर थाने जाऊंगी तो यहां से मरकर ही निकलूंगी।”