जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे यात्रा प्रबंधन से जुड़े लोगों के साथ वैन में बैठने को लेकर बहस करते दिखाई दे रहे हैं।
यह वैन राहुल गांधी की वैन के ठीक पीछे चल रही थी, जिसमें महागठबंधन के कई नेता सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पप्पू यादव गांधी मैदान के पास वैन में चढ़े थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें उनकी सीट बदलने को कहा गया। इस बात पर वे नाराज़ हो गए और वैन से उतरकर सभा स्थल से चले गए। उस समय राहुल गांधी मंच से अपना भाषण दे रहे थे।
पहले भी हो चुका है विवाद
यह पहला मौका नहीं है जब पप्पू यादव को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा। 9 जुलाई को बिहार बंद के दौरान वे राहुल गांधी की गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें जगह नहीं मिली। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें नीचे उतरने को कह दिया था। उस घटना के बाद भी वे सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे।
इस ताज़ा विवाद के बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज है कि महागठबंधन की एकजुटता की तस्वीर में पप्पू यादव की भूमिका कितनी मजबूत है।
View this post on Instagram