जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार की राजधानी पटना में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जांच एजेंसियों के मुताबिक, फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की शुरुआती रिपोर्ट में मृतका के अंडरगार्मेंट से मानव स्पर्म के अंश मिलने की पुष्टि हुई है।
इसके बाद मामले की जांच संभावित यौन उत्पीड़न के एंगल से भी की जा रही है। छात्रा का शव शहर के चित्रगुप्त नगर स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल में मिला था।
पुलिस के अनुसार, 10 जनवरी को मृतका के परिजनों ने उसके कुछ कपड़े जांच एजेंसियों को सौंपे थे, जिन्हें एफएसएल भेजा गया। जांच में संबंधित अंडरगार्मेंट पर स्पर्म के अवशेष पाए गए हैं।
अब एफएसएल डीएनए प्रोफाइल तैयार कर रहा है, जिसे विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा चिन्हित संदिग्धों के डीएनए सैंपल से मिलान किया जाएगा। इससे घटना की वास्तविक परिस्थितियों को स्पष्ट करने में मदद मिलने की उम्मीद है।
दो पुलिस अफसर निलंबित
मामले की समीक्षा के बाद पुलिस विभाग में कार्रवाई भी की गई है। सूचना संकलन में लापरवाही और समय पर प्रभावी कदम न उठाने के आरोप में कदमकुआं के अपर थानाध्यक्ष (एसआई) हेमंत झा और चित्रगुप्त नगर थाना प्रभारी (एसआई) रोशनी कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।आरोप है कि शुरुआती चरण में अहम सूचनाओं पर अपेक्षित गंभीरता नहीं दिखाई गई, जिससे जांच प्रभावित हुई।
9 जनवरी को हुई थी छात्रा की मौत
गौरतलब है कि 9 जनवरी को हॉस्टल में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। मृतका मूल रूप से जहानाबाद की रहने वाली थी। घटना के बाद राज्य की राजनीति भी गरमा गई थी।
विपक्ष ने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठाए, जिसके बाद डिप्टी सीएम एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने एसआईटी गठन की घोषणा करते हुए समयबद्ध जांच का भरोसा दिलाया था।
पोस्टमार्टम में भी यौन उत्पीड़न की आशंका
पीएमसीएच की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृत्यु के समय यौन उत्पीड़न की आशंका जताई गई थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एम्स पटना से मेडिकल रिव्यू भी मांगा गया, हालांकि आवश्यक दस्तावेज समय पर उपलब्ध न होने के कारण रिपोर्ट में देरी की बात सामने आई थी। अब एफएसएल की ताजा रिपोर्ट के बाद जांच के और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
