स्पेशल डेस्क
पटना। पूरे देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है। ऐसे में कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। बिहार में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन इस दौरान पटना में प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है। दरअसल पटना के खाजपुरा इलाके में एक ऐसे मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गई जो दो साल पहले ही मर चुका है।

बता दें कि पटना के खाजपुरा इलाका हॉटस्पॉट बन चुका है। मामला तब प्रकाश में आया जब मजिस्ट्रेट पटना के खाजपुरा इलाके में ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। जानकारी के मुताबिक राजीव रंजन की ड्यूटी खाजपुरा में लगाई गई थी लेकिन उनके मरे हुए दो साल हो चुका है।
कैंसर से उनकी मौत दो साल पहले ही हो चुकी थी। ऐसे में वो कैसे वहां पर पहुंच सकते है? हद तब हो गई जब कुछ लोगों ने ड्यूटी पर न पाकर अचानक से उनकी मौत की खबर उड़ा डाली। इसके बाद जांच की तो पता चला उनको मरे हुए दो साल हो रहा है।
इस पूरी घटना से जिला प्रशासन सवाल उठ रहा है। इतना ही नहीं अफवाह उडऩे से वहां पर तैनात अन्य मजिस्ट्रेट एवं पुलिसकर्मी भी डर गए। हालांकि बाद में वहां पर वहां दूसरे मजिस्ट्रेट की तैनाती किया गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				