Friday - 19 December 2025 - 2:23 PM

संसद की ‘चाय बैठक’ में दिखा राजनीति का सौहार्द, प्रियंका गांधी के साथ PM और राजनाथ 

जुबिली स्पेशल डेस्क

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस और हंगामे के बीच आज लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के कक्ष से सामने आई एक तस्वीर ने सियासी हलकों में चर्चा तेज कर दी।

इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं।

वायनाड से पहली बार सांसद बनीं प्रियंका गांधी के अलावा समाजवादी पार्टी से धर्मेंद्र यादव, एनसीपी (शरद पवार गुट) की सुप्रिया सुले और सीपीआई नेता डी राजा भी इस बैठक में मौजूद थे। बैठक में लगभग पूरे विपक्ष की मौजूदगी देखने को मिली।

राजनाथ सिंह के बगल में बैठीं प्रियंका गांधी

इस बैठक की खास बात यह रही कि प्रियंका गांधी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ठीक बगल की सीट दी गई। वह राजनाथ सिंह के साथ चाय पीती नजर आईं, जबकि उनके पास ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे थे। यह दृश्य राजनीतिक गलियारों में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।

गौरतलब है कि इससे पहले 21 अगस्त 2025 को मॉनसून सत्र के समापन के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी सांसदों के लिए चाय बैठक आयोजित की थी, लेकिन उस दौरान राहुल गांधी समेत विपक्ष के किसी भी बड़े नेता ने इसमें हिस्सा नहीं लिया था। विपक्ष ने उस बैठक का बहिष्कार किया था।

 

परंपरा के अनुसार, हर सत्र के समापन पर लोकसभा अध्यक्ष सभी दलों के फ्लोर लीडर्स के साथ चाय बैठक कर उनका धन्यवाद करते हैं। मॉनसून सत्र के बाद विपक्ष की गैरमौजूदगी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टिप्पणी की थी।

उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में कई युवा और प्रतिभाशाली नेता हैं, लेकिन परिवार की असुरक्षा के चलते उन्हें बोलने का मौका नहीं मिल पाता। पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि संभव है ऐसे युवा नेता राहुल गांधी को असहज और असुरक्षित महसूस करा रहे हों।

 

इस बार शीतकालीन सत्र के बाद प्रियंका गांधी की मौजूदगी ने इस परंपरा को लेकर एक नया सियासी संदेश जरूर दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com