Tuesday - 29 July 2025 - 1:00 PM

संसद मस्जिद विवाद, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जांच के दिए आदेश

जुबिली न्यूज डेस्क 

रामपुर से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद और संसद परिसर स्थित मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी एक नए विवाद के केंद्र में आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने मौलाना पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें इमाम पद से हटाने की मांग की है। इस शिकायत पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

क्या हैं आरोप?

जमाल सिद्दीकी का कहना है कि मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी एक सपा कार्यकर्ता हैं और संसद मस्जिद का राजनीतिक उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को सौंपे गए पत्र में लिखा है कि मौलाना दिल्ली वक्फ बोर्ड के तहत कार्यरत हैं और उन्हें हर महीने ₹18,000 का वेतन मिलता है। इसके बावजूद वह धर्म की जगह राजनीतिक गतिविधियों को तरजीह दे रहे हैं।

मस्जिद को बताया ‘सपा ऑफिस’

बीजेपी नेता के मुताबिक, मौलाना नदवी ने संसद मस्जिद को समाजवादी पार्टी का कार्यालय बना दिया है। आरोप यह भी है कि वह इस्लामिक परंपराओं को दरकिनार कर मस्जिद में राजनीतिक बैठकों और सामूहिक भोज का आयोजन कर रहे हैं।

22 जुलाई की बैठक बना विवाद की जड़

इस विवाद की शुरुआत 22 जुलाई को हुई एक बैठक से मानी जा रही है, जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव और कई अन्य पार्टी नेता और सांसद संसद मस्जिद पहुंचे। यहां नमाज अदा करने के बाद सभी ने मस्जिद परिसर में ही चाय-नाश्ता किया।

बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस्लामी नियमों के अनुसार, मस्जिद में इस तरह का आयोजन निंदनीय है, और यह धर्म के साथ-साथ मस्जिद की गरिमा का भी उल्लंघन है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिए जांच के आदेश

जमाल सिद्दीकी की शिकायत पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि “मस्जिद के धार्मिक स्वरूप का दुरुपयोग यदि हुआ है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।”

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 23 IAS अधिकारियों का तबादला

सपा की ओर से प्रतिक्रिया?

फिलहाल समाजवादी पार्टी की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि पार्टी के कुछ नेताओं ने बंद कमरे में कहा है कि मौलाना नदवी सांसद हैं और उनका संसद परिसर स्थित मस्जिद में जाना कानूनन व नैतिक रूप से गलत नहीं है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com