Thursday - 18 December 2025 - 11:39 PM

संसद में सौहार्द की तस्वीर, प्रियंका गांधी से मिले नितिन गडकरी

  • संसद में दिखा सौहार्द
  • प्रियंका गांधी और नितिन गडकरी की मुलाकात चर्चा में

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। संसद भवन में बुधवार को राजनीति की एक सुखद और दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली, जब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान न केवल विकास कार्यों पर गंभीर चर्चा हुई, बल्कि हल्के-फुल्के माहौल में हंसी-मजाक भी चलता रहा।

प्रियंका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड (केरल) की सड़क समस्याओं और बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर मंत्री से मिलने पहुंची थीं। उन्होंने गडकरी के सामने क्षेत्र से जुड़ी छह प्रमुख सड़क परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा और जनता को हो रही परेशानियों से अवगत कराया।

बातचीत के दौरान नितिन गडकरी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा कि इससे पहले उन्होंने राहुल गांधी से अमेठी की सड़कों को लेकर चर्चा की थी। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “राहुल जी का काम किया, अब आपका नहीं करूंगा तो लोग कहेंगे कि भाई का किया, बहन का नहीं किया।” इस पर प्रियंका गांधी और उनके साथ मौजूद प्रतिनिधिमंडल के सदस्य ठहाके लगाकर हंस पड़े। यह पल संसद की व्यस्तता के बीच पक्ष और विपक्ष के बीच सौहार्दपूर्ण संवाद की मिसाल बन गया।

राज्य सरकार का जिक्र, प्रियंका का आत्मविश्वासी जवाब

नितिन गडकरी ने स्पष्ट किया कि प्रस्तावित छह परियोजनाओं में से कुछ राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आती हैं, जिन पर केंद्र सीधे फैसला नहीं ले सकता।

हालांकि, केंद्र के अधीन आने वाली परियोजनाओं पर उन्होंने सकारात्मक रुख दिखाया। इस पर प्रियंका गांधी ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि यदि यह विषय राज्य सरकार से जुड़ा है, तो “जब केरल में हमारी सरकार आएगी, तब हम इसे देख लेंगे।”

डिश भी बनी चर्चा का विषय

मुलाकात के दौरान नितिन गडकरी ने प्रियंका गांधी से बिना भोजन किए न जाने का आग्रह किया। गडकरी ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब देखकर चावल से बनी एक खास डिश बनवाई थी, जिसे उन्होंने प्रियंका समेत अपने कक्ष में आने वाले सभी सांसदों को परोसा। दिलचस्प बात यह रही कि उस डिश का नाम किसी को याद नहीं रहा, लेकिन स्वाद और माहौल ने बैठक को और यादगार बना दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com