Sunday - 18 May 2025 - 11:19 AM

अयोध्या आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की सौगात

  • अयोध्या में साढ़े आठ करोड़ में 14 हजार स्क्वायर मीटर में तैयार हुई आधुनिक पार्किंग
  • 150 से अधिक कार के लिए बने हैं ब्लॉक, ईवी स्टेशन भी बना- बड़ी संख्या में खड़ी हो सकेंगी मोटरसाइकिलें
  •  अयोध्या में बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक व श्रद्धालुओं को देखते हुए बनाई गई पार्किंग
  •  योगी सरकार के निर्देश पर जेल के पीछे बनी है पार्किंग

अयोध्या। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिला कारागार के पीछे 14 हजार स्क्वायर मीटर के विशाल क्षेत्र में साढ़े आठ करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक पार्किंग का निर्माण कराया है।

नगर निगम द्वारा तैयार इस पार्किंग में 48 बड़े वाहन, 150 से अधिक चार पहिया वाहन और बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल खड़ी हो सकेंगी। यह सुविधा न केवल वाहनों की पार्किंग को सुगम बनाएगी, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराएगी।

योगी सरकार में अयोध्या अब वैश्विक स्तर पर धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन चुकी है। यहां हर दिन लाखों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंच रहे हैं।

राम मंदिर के दर्शन के लिए देश-विदेश से आने वाले लोगों की सुविधा के लिए योगी सरकार ने इस पार्किंग को प्राथमिकता के आधार पर तैयार कराया है। यह पार्किंग शहर की भीड़भाड़ को कम करने और यातायात को व्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

प्रकाश व अन्य व्यवस्थाएं भी हैं

पार्किंग में विभिन्न प्रकार के वाहनों के लिए अलग-अलग क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं। यहां पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए गए हैं।

यह सुविधा पर्यावरण के अनुकूल यात्रा को बढ़ावा देगी और उन पर्यटकों के लिए लाभकारी होगी जो इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करते हैं। पार्किंग क्षेत्र को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए उचित प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी की गई है।

जेल की दीवारों पर पेंटिंग और सेल्फी पॉइंटइस

पार्किंग को पर्यटकों के लिए आकर्षक भी बनाया गया है। जिला कारागार की दीवारों को रंग-बिरंगी पेंटिंग्स से सजाया गया है, जिनमें रामायण के दृश्य, अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक महत्व को दर्शाया गया है। इन दीवारों के पास पहुंच पेंटिंग के साथ सेल्फी ले सकेंगे।

पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए राहत

अयोध्या में पहले पार्किंग की कमी के कारण पर्यटकों को अपने वाहन सड़कों पर या असुरक्षित स्थानों पर खड़े करने पड़ते थे, जिससे यातायात जाम और असुविधा की स्थिति उत्पन्न होती थी।

इस नई पार्किंग के बनने से न केवल पर्यटकों को राहत मिलेगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी यातायात व्यवस्था सुगम होगी। रायबरेली, प्रयागराज व अम्बेडकनगर से हाईवे होकर नाका में प्रवेश करने के बाद मक़बरा से ओवर ब्रिज होकर पार्किंग स्थल पर पहुंचा जा सकेगा।

होंगी सभी मूलभूत सुविधाएं

पार्किंग स्थल पर सभी मूलभूत सुविधाओ की व्यवस्था की गई है। नगर निगम निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता पुनीत ओझा ने बताया पार्किंग स्थल की सतह आरसीसी से बनी है। शौचालय के भी प्रबंध हैं। बूम बैरियर इत्यादि लगना है। स्टैंड के चार्ज के लिए जल्द टेंडर निकाला जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com