Thursday - 11 January 2024 - 9:41 AM

कोरोना को हराने के लिए आगे आए रतन टाटा

 

न्यूज डेस्क

कोरोना वायरस से लड़ाई में सरकार की मदद के लिए उद्योगपति रतन टाटा भी आ गए हैं। टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने भरोसा दिलाया है कि कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई में 500 करोड़ रुपये की मदद करेंगे।

टाटा ट्रस्ट के प्रमुख रतन एन. टाटा ने शनिवार को कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए टाटा समूह, टाटा संस की कंपनियां और टाटा ट्रस्ट संकट के इस समय में समाज और सरकार के साथ है और इससे निपटने के लिए 500 करोड़ रुपए देने की घोषणा करते हैं।

रतन टाटा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत और दुनिया में इस समय वर्तमान स्थिति चिंताजनक है और कोविड-19 से लडऩे के लिए तुरंत आपातकालीन सहायता की आवश्यकता है।

इसके बाद बयान में कहा गया है कि टाटा ट्रस्ट सभी समुदायों को सशक्त और सुरक्षित करने की अपनी प्रतिज्ञा को दोहराता है और 500 करोड़ रुपये का वादा करता है।

ये भी पढ़े : कोरोना को हराने के लिए आगे आये उद्योगपति

यह 500 करोड़ रुपये फ्रंटलाइन पर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए चिकित्सा, रेस्पिरेटरी सिस्टम, टेस्टिंग किट्स आदि में इस्तेमाल किए जाएंगे।

देश में कोरोना वायरस को लेकर शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि आज एक दिन में कोरोना वायरस के 149 नए मामले सामने आए और दो मौतें हुईं। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 87& हो चुकी है।

ये भी पढ़े :  कोरोना : मदद के लिए आगे आए आनंद महिंद्रा ने क्या कहा?

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com