जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने आखिरकार अपने फैन्स को गुड न्यूज दे दी है। इस प्यारे जोड़े ने आज सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की आधिकारिक घोषणा की है। इस अनाउंसमेंट के बाद से ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है।
“हमारा छोटा सा यूनिवर्स…
परिणीति और राघव ने इंस्टाग्राम पर एक कोलैबोरेशन पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी साझा की। पोस्ट में एक खूबसूरत केक नजर आ रहा है, जिस पर लिखा है – “1+1=3” और उसके नीचे छोटे-छोटे बेबी फुटप्रिंट्स बने हैं। इसके अलावा एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें दोनों हाथ थामे चलते नजर आ रहे हैं।
पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा –“हमारा छोटा सा यूनिवर्स… अपने रास्ते पर है 💫 असीम आशीर्वाद।”
सेलेब्स और फैन्स दे रहे ढेरों बधाइयाँ
घोषणा के कुछ ही मिनटों में पोस्ट पर लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स आने लगे।
सोनम कपूर ने लिखा – “बधाई हो डार्लिंग ❤️”
अनन्या पांडे ने कमेंट किया – “ओह! बधाई हो परी 💖”
इसके अलावा भूमि पेडनेकर, नेहा धूपिया, मनीष मल्होत्रा, और कई अन्य सितारों ने भी कपल को ढेरों शुभकामनाएं दीं।
परिणीति और राघव की लव स्टोरी
इस कपल की कहानी 2023 में तब चर्चा में आई जब 13 मई को दोनों ने नई दिल्ली में सगाई की थी। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, और कई अन्य राजनेता भी मौजूद थे। इसके बाद, 24 सितंबर 2023 को दोनों ने उदयपुर के लीला पैलेस में एक ग्रैंड वेडिंग की थी, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं।
ये भी पढ़ें-सिगरेट-तंबाकू और शराब पीने वालों के लिए आने वाली है बुरी खबर, GST में बड़ा बदलाव
क्यों खास है ये अनाउंसमेंट?
हाल ही में कपल “द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो” में नजर आया था, जहां राघव चड्ढा ने मज़ाक-मजाक में कहा था कि वे जल्द ही गुड न्यूज शेयर करेंगे। अब, उस इशारे को सच करते हुए कपल ने ये खुशी अपने फैन्स से साझा की है।