जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। एक घर से तीन लाशें तीन दिन बाद निकाली गईं। घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर से मां बेटे और पिता की सड़ी हुई लाशों को निकाला। डीआईजी व एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
राठ कस्बे के गुलाब नगर निवासी बृजेंद्र राठौर (31) पुत्र सुखदेव व उसकी पत्नी गीता (25) के शव अपने ही घर में फांसी पर झूलते मिले। पास में ही फर्श पर उनका डेढ़ वर्षीय बेटा पार्थ भी मृत पड़ा था। तीनों के शव सड़ चुके थे, जिनसे तेज दुर्गंध निकल रही थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें मृतक ब्रजेंद्र ने पुत्र की हत्या व पत्नी के साथ आत्महत्या किए जाने की बात लिखी है। मौत की वजह पति- पत्नी के बीच विवाद लिखा है।
घटना की जानकारी होते ही डीआईजी दीपक कुमार, एसपी हेमराज मीणा, एसडीएम सुरेश कुमार, सीओ शुभसूचित, कोतवाल मनोज शुक्ला सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। मृतक ब्रजेंद्र दिल्ली में परचून की दुकान किए था।
जहां से दो माह पहले ही वापस घर लौटा था। जबकि मृतका गीता राठ के सीएचसी में नर्स की प्राइवेट ट्रेनिंग लेने जाती थी। शवों की हालत देख घटना तीन दिन पुरानी लग रही है।
मृतक मूल रूप से महोबा जनपद थाना खरेला के टिकरी गांव निवासी थे। उसके पिता सुखदेव चित्रकूट जनपद में राजस्व विभाग में लेखपाल है। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। छोटा भाई रोहित अपनी विवाहित बहन कल्पना के यहां इंदौर में रहकर मेडिकल की तैयारी करता है। कल्पना को प्रसव होने के चलते करीब एक माह से उसकी मां सरस्वती भी इंदौर में ही थी।

पिता सुखदेव ने बताया कि उसका पुत्र ब्रजेंद्र सनकी स्वभाव का था। बताया कि कई बार वह उससे व अपनी मां से बदसूकी कर चुका है। बाद में रोता भी था और माफी मांग लेता था।
सोमवार सुबह मृतक का चचेरा भाई सुनील पुत्र हरिराम उससे मिलने घर पहुंचा। दरवाजा न खुलने पर पड़ोसियों से जानकारी ली। मकान से निकल रही दुर्गंध देख उसने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ोसी घासीराम की छत के रास्ते मकान में पहुंची। जिसके बाद तीनों के शवों को बाहर निकाला जा सका। एसपी हेमराज मीणा ने कहा कि पति-पत्नी के विवाद में यह घटना हुई है।
एसपी ने बताया घर के अंदर जमीन पर पड़ा सुसाइड नोट मिला है। जिसमें ब्रजेंद्र ने लिखा कि उसका पत्नी गीता से विवाद होता रहता था। इस वजह से पत्नी ने फांसी लगा ली। इसके बाद उसने अपने डेढ़ वर्षीय बेटे का गला घोटकर खुद फांसी पर लटक रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
