Wednesday - 7 May 2025 - 8:23 PM

पंत के हाथ से गई कप्तानी, गिल बन सकते हैं TEST टीम के नए लीडर

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें थीं, खासतौर पर तब जब लखनऊ सुपरजायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा। लेकिन अफसोस, पंत का बल्ला पूरे सीज़न खामोश रहा और इसका खामियाज़ा न केवल उनकी टीम को भुगतना पड़ा बल्कि उनके टीम इंडिया की कप्तानी के सपने को भी गहरा झटका लगा।

ये भी पढ़े :रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को कहा Goodbye, वनडे में खेलना जारी रखेंगे

पंत की खराब फॉर्म और फीकी कप्तानी के चलते न सिर्फ लखनऊ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई, बल्कि बीसीसीआई ने उन्हें टेस्ट टीम के संभावित कप्तानों की दौड़ से भी बाहर कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान के रूप में अब शुभमन गिल सबसे मज़बूत दावेदार बनकर उभरे हैं।

क्यों गिल को मिल सकती है कप्तानी?

  • बुमराह की फिटनेस एक बड़ा कारण है। माना जा रहा है कि वे इंग्लैंड सीरीज़ के सभी मैच नहीं खेल पाएंगे।

  • गिल का निरंतर प्रदर्शन, संयमित स्वभाव और युवा ऊर्जा उन्हें अगला कप्तान बनने की ओर अग्रसर कर रहे हैं।

  • बीसीसीआई गिल को लंबे समय तक टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार करना चाहती है।

  पंत के लिए क्या है आगे का रास्ता?

ऋषभ पंत के पास अब भी समय है। अगर वे अपनी फॉर्म और फिटनेस में वापसी करते हैं, तो आने वाले सालों में फिर से खुद को कप्तानी की रेस में शामिल कर सकते हैं। फिलहाल, उनका सपना अधूरा रह गया है, लेकिन क्रिकेट में एक सीज़न सबकुछ बदल सकता है।

कुल टेस्ट मैच: 33 टेस्ट (2025 तक) कुल रन: 2,271 रन, औसत (Batting Average): 43.67

  • शतक / अर्धशतक:
  • 5 शतक और 11 अर्धशतक
  • सर्वश्रेष्ठ स्कोर:
    159 रन* (नॉट आउट)
  • करियर की प्रमुख झलकियाँ 
  • 2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरा: ब्रिसबेन टेस्ट में नाबाद 89 रन की पारी खेलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
  •  इंग्लैंड के खिलाफ कई बार शानदार शतक, तेज़ बैटिंग और आक्रामक खेल दिखाया।
  •  घरेलू मैदानों के साथ-साथ विदेशों में भी टेस्ट क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com