न्यूज़ डेस्क
कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट पंखुड़ी पाठक सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव के साथ जल्द ही विवाह बंधन में बंधने जा रही हैं। दोनों की शादी एक दिसंबर को दिल्ली कैंट स्थित वसुंधरा वाटिका से होगी। इन दिनों दोनों की शादी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
दरअसल दोनों प्रेम विवाह कर रहे हैं। बता दें कि पंखुड़ी पहले सपा में थी लेकिन कुछ दिनों बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी। अब वो कांग्रेस की मीडिया पैनलिस्ट हैं।
सत्य वह सूरज है जिसे फ़रेब के बादल ढक सकते हैं लेकिन बुझा नहीं सकते । pic.twitter.com/oc6psc2OwO
— Pankhuri Pathak پنکھڑی (@pankhuripathak) November 29, 2019
इस बीच शादी की तैयारियों में जुटीं पंखुड़ी पाठक का एक ट्वीट सामने आया है। इस ट्वीट में पंखुड़ी ने मेहंदी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि ‘सत्य वह सूरज है जिसे फ़रेब के बादल ढक सकते हैं लेकिन बुझा नहीं सकते।’ उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही शुक्रवार को अनिल यादव की पूर्व पत्नी ज्योति यादव ने उन पर जबरन तलाक लेने का आरोप लगाया है। साथ ही पंखुड़ी पर भी आरोप लगाए हैं। ज्योति यादव ने कहा कि उनके बेटे को जान से मारने की धमकी देकर उनसे कागजों पर हस्ताक्षर कराए गए।

पूर्व पत्नी ने ये लगाए आरोप
ज्योति यादव ने नोएडा मीडिया सेंटर में एक प्रेसवार्ता करके आरोप लगाया कि अनिल यादव ने उनके पांच वर्षीय बेटे को जान से मारने की धमकी देकर उनसे जबरन तलाक के कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए। साथ ही अपने देवर कपिल यादव और ससुर सुरेश यादव पर भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने एक कमरे में बंद करके रखा दिया था।
सहमति से हुआ तलाक
वहीं, इस बात पर सपा नेता अनिल यादव ने कहा कि उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी ज्योति यादव से दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक हुआ है। अदालत के आदेश पर उन्होंने अपनी पत्नी व बच्चे के खर्चे के लिए 50 लाख रुपया दिया है। उनका आरोप है कि उनकी पूर्व पत्नी विरोधियों के बहकावे में आकर उनकी छवि धूमिल कर रही हैं।
सपा नेता ने बताया कि मैंने अपनी पूर्व पत्नी का मानसिक व शारीरिक शोषण नहीं किया है। वो लोभ के चक्कर में उनके ऊपर दबाव बनाने के लिए दुष्प्रचार कर रही हैं।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				

 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					