जुबिली न्यूज डेस्क
टीवी और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पंकज धीर का कैंसर से लंबी जंग के बाद निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार में मुंबई में कई फिल्म और टीवी सितारे शामिल हुए और अभिनेता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
सलमान खान पहुंचे अंतिम संस्कार में
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी श्मशान घाट पहुंचे। सलमान का चेहरा उदासी में डूबा नजर आया। उन्होंने गाड़ी से उतरकर पंकज धीर के अंतिम दर्शन किए और फिर लौट गए। उनकी ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने जताया दुख
टीवी का प्रसिद्ध कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम भी पंकज धीर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। दोनों ने अभिनेता के परिवार के साथ दुख साझा किया। श्मशान घाट पर उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।
ये भी पढ़ें-बीजेपी ने जारी की दूसरी उम्मीदवारों की लिस्ट, लोकगायिका मैथिली ठाकुर भी मैदान में
पंकज धीर का निधन न केवल उनके परिवार और दोस्तों के लिए, बल्कि पूरे फिल्म और टीवी उद्योग के लिए एक बड़ा झटका है। अभिनेता की ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका और अन्य फिल्मों व टीवी शोज़ में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।