जुबिली न्यूज डेस्क
बहराइच जिले के महसी तहसील क्षेत्र में कई दिनों से भेड़ियों ने तबाही मचा रखी है. रविवार को भी भेड़िये के हमले में एक मासूम की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं अब तक करीब 10 से ज्यादा लोगों की मौत भेड़िये की हमले में हो चुकी है. भेड़िए के आए दिन हो रहे हमलों में करीब 50 लोग घायल भी हैं.

बहराइच डीएम मोनिका रानी ने सोमवार को मौजूदा हालात और घायलों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया, ‘यह घटना टेपरा गांव की है. महिला घायल हुई है और उसका इलाज चल रहा है. भेड़िया 5-6 दिन बाद अपनी गतिविधियां शुरू करता है, यह एक अलग गांव है.’
डीएम मोनिका रानी ने कहा, ‘इस ऑपरेशन में सबसे बड़ी बाधा हर बार एक नया गांव चिह्नित होना है. वन विभाग भेड़ियों को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है.’ वहीं CHC प्रभारी महसी ने बताया, ‘कल देर रात भेड़िये के हमले में तीन साल की बच्ची की मौत हो गई और दो अन्य महिलाएं घायल हो गईं.’
जबकि डीएम ने कहा, ‘विशेष समस्या यह आ रही है कि ये घटनाएं एक गांव में न होकर अलग-अलग गांवों में हो रही है. वन विभाग और पुलिस की टीमें लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. मैं यह अपील करना चाहती हूं कि कुछ दिनों के लिए लोग जागरुक रहें और घरों के अंदर ही सोएं. ये घटनाएं अलग-अलग माह की है.’
उन्होंने कहा, ‘पिछले महीने यानी जुलाई से अब तक यह आठवीं घटना है. शासन इस मामले को लेकर बहुत संवेदनशील है और शासन द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है जिसमें सफलता भी मिली है. 4 भेड़िए पकड़े भी गए हैं.’ जबकि सीएम योगी ने भी इस संबंध में निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें-छापा मारने पहुंचे ED के अफसरों से अमानतुल्लाह खान की जोरदार बहस, VIDEO
भेड़िए के बढ़ते आतंक और लगातार हमलों में घायल हो रहे लोगों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आदमखोर भेड़िये या तेंदुए द्वारा हमले किए जा रहे हैं. उन्हें हर हाल में नियंत्रित करने, पकड़ने का प्रयास किया जाए और आवश्यकता के अनुरूप कदम उठाए जाएं. वहीं पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रशासन, पुलिस, वन विभाग, स्थानीय पंचायत, राजस्व विभाग क्षेत्र में व्यापक जन जागरूकता पैदा करें.’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
