जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है। पूरी दुनिया कोरोना की चपेट में है। चीन से निकला कोरोना अब यूरोपीय देशों में तबाही मचाता हुआ भारत और पाकिस्तान में खतरनाक हो गया है। दोनों देशों में कोरोना अपनी जड़े मजबूत कर रहा है। ऐसे में दोनों देश कोरोना से लड़ रहे हैं लेकिन पाकिस्तान को कोरोना की चिंता कम सता रही है बल्कि भारत की जासूसी में उसका ज्यादा दिल लग रहा है।
हालात तो यह है कि कोरोना से लडऩे के बजाये भारत पर उसकी नजर ज्यादा है। सरहद पर पाकिस्तान अपने हरकत से बाज नहीं आ रहा है और अब उसने भारत की जासूसी के लिए उसने नया तरीका अपनाते हुए फेक आरोग्य सेतु ऐप बना डाला है।
यह भी पढ़ें : तो झूठी है बीजेपी MLA नीरज बोरा के घर में CBI के छापेमारी की खबर !
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने इस फर्जी ऐप का नया वर्जन लॉन्च कर डाला है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने इस ऐप को 2020 अप्रैल में बनाया है और इसका नया वर्जन भी लॉन्च किया है।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान इस फर्जी ऐप के सहारे हैकर्स भारतीय भारतीय ब्यूरोक्रेसी और डिफेंस से जुड़े संस्थानों तक पहुंचाने की कोशिश में लगे हुए है।

यह भी पढ़ें : इस तारीख को होगी बीईओ परीक्षा, UPPCS ने जारी किया संशोधित कैलेंडर
यह भी पता चला है कि यह ऐप भारतीय आरोग्य सेतु ऐप की तरह ही दिखता है और काम भी उसी तरह से करता है। इस पाकिस्तानी ऐप को जो भी डाउनलोड करता है उसकी सारी जानकारी पाकिस्तान हैकर्स तक पहुंच जाती है। इसमें फोन डिटेल से लेकर उसकी लोकेशन तक शामिल है।
यह भी पढ़ें : अंबेडकर नगर के डीएम की ये पोस्ट आपको भावुक कर देगी
भारत को जब से इस बात खबर लगी है कि पाकिस्तान ने फेक आरोग्य सेतु ऐप बना डाला है तब से साइबर सेल चौंकाने हो गए है। इसके साथ ही महाराष्ट्र साइबर सेल इस पूरे मामले पर अपनी नजर बनाये हुआ हुआ है जांच भी कर रहा है। बता दे कि कोरोना वायरस के बाद से भारत सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च किया था और सबको डाउनलोड करने के लिए कहा है। भारत में करोड़ों की संख्या में लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
एक न्यूज चैनल से बातचीत में ने महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट के IG यशस्वी यादव ने कहा महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट को बहुत खतरनाक मैलेवयर के बारे में पता चला है, जिससे हमारे देश का संवेदनशील डेटा चुराया जा सकता है
कुछ पाकिस्तानी हैकर्स ने फेक आरोग्य सेतु ऐप बनाया है, जिससे वे ब्यूरोक्रेटस और डिफेंस से जुड़े अधिकारियों के फोन से सूचनाएं पा सकें
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
