
न्यूज डेस्क
कश्मीर में कुछ भी हो उसका असर पाकिस्तान में साफ दिखता है। कश्मीर में कुछ दिनों से मची हलहल की वजह से पाकिस्तान में भी हलचल थी। पाक सरकार से लेकर वहां के अखबार अपने-अपने तरीके से कयास लगा रहे थे कि भारत क्या फैसला लेने जा रहा है। आज जब भारत सरकार का फैसला संसद की पटल पर आया तो पाकिस्तान में हाहाकार मच गया। पाकिस्तानी शेयर बाजार लड़खड़ा कर गिर गया।
गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में अनुच्छेद 370 को हटाने की सिफारिश करने के बाद से ही पाकिस्तानी शेयर बाजार लडख़ड़ा गया है। पाकिस्तान में हाकाकार मचा हुआ है।
गृहमंत्री अमित शाह ने आज जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश की है, जिसके बाद इसे राष्ट्रपति की ओर से मंजूरी भी मिल गई है। साथ ही जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का भी विधेयक पेश हुआ, जिसमें लद्दाख को जम्मू कश्मीर से अलग कर इसे केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है। जम्मू-कश्मीर से जुड़े इन बड़े फैसलों से पाकिस्तानी शेयर बाजार भरभराकर गिर गया है।
पाकिस्तानी शेयर बाजार का मुख्य बेंचमार्क इंडेक्स केएसई-100 में आज 600 अंकों की भारी गिरावट आई और यह 31,100 पर आ गया।

न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्तानी शेयर बाजार बीते दो वर्षों से दुनिया का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर बाजार रहा है। पुलवामा हमले के बाद जब भारत की ओर से एयर स्ट्राइक की गई थी, तब पाकिस्तानी शेयर बाजार में सिर्फ 3 दिन में 2,000 से अधिक अंकों की गिरावट आई थी।
मालूम हो कि पाक की अर्थव्यवस्था इस समय बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। कंगाली जैसे हालात और कर्ज को बोझ तले दबी पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था से पाक प्रधानमंत्री इमरान खान भी बेहद परेशान हैं। पाकिस्तान में इस समय महंगाई से वहां के लोगों का जीना मुहाल है।
यह भी पढ़ें : ‘370 खत्म, श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पूरा हुआ सपना’
यह भी पढ़ें : जानिए क्या है धारा 370?
यह भी पढ़ें : अनुच्छेद 370 हटाया गया, जम्मू-कश्मीर से अलग हुआ लद्दाख
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
