न्यूज़ डेस्क
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने के बाद से पाकिस्तान अपने होश और हवास खो बैठा है। वो लगातार ऐसा माहौल बनाना चाह रहा है कि जैसे भारत द्वारा उठाये गये इस कदम से जम्मू कश्मीर के लोग बेहाल हो और उन पर अत्याचार हो रहा हो। इन हरकतों को आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने अब अपने देश के लोगों से अपील की है की वह हर शुक्रवार दोपहर 12 से 12.30 तक जहां भी हो वहीं खड़े रहें।
आपको बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की इस अपील की जमकर आलोचना उन्ही के मुल्क के लोग कर रहे है। पाकिस्तानी पत्रकार इमरान को आईना दिखाने में लगे हुए है। कुछ पत्रकारों ने लिखा है कि पीएम को पहले देखना चाहिए कि वह अपने देश में क्या कर रहे है। ऐसे मुद्दों पर अक्सर ट्विटर पर लिखने वालीं नायला इनायत ने तंज कसते हुए लिखा कि ‘ब्रेकिंग!! भारत से आ रहे हवा और पानी को पाकिस्तान 12 से 12.30 के बीच रोकेगा।’

वहीं, आइमा ख़ोसा ने लिखा कि पीएम इमरान खान को लगता है कि वह इस तरह की अपील करके लोगों को साथ जोड़ रहे हैं और अपनी ही सत्ता में चल रहे फासीवादी उत्पीड़न को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।

इन सबके अलावा पाकिस्तानी मूल के पत्रकार ताहा सिद्दीकी ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा पर तंज कसा और लिखा कि जनरल बाजवा को LoC पर जेहाद करने के लिए भेज देना चाहिए। अगर वह जीतते हैं तो कश्मीर फ्री हो जाएगा और हारते हैं तो पाकिस्तान फ्री हो जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

