Wednesday - 26 November 2025 - 4:57 PM

अफगान मीडिया में इमरान खान की हत्या की चर्चा, परिवार और समर्थकों में चिंता का माहौल

अफगान मीडिया ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। यह खबर ऐसे समय में आई है जब इमरान खान के परिवार को लगातार तीन हफ्तों से उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उनकी बहनें – अलीमा, उज़्मा और नोरिन – बार-बार अदियाला जेल गईं, लेकिन हर बार गेट पर ही रोक दी गई।

हालात इतने संदिग्ध हैं कि PTI समर्थक जेल के बाहर जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। न सरकार से कोई स्पष्ट बयान आया है और न ही जेल प्रशासन ने कोई अपडेट दिया है। साथ ही, पिछले दो हफ्तों से इमरान खान की कोई आधिकारिक तस्वीर या सूचना जारी नहीं हुई। इन सबके बीच पांच ऐसे संकेत सामने आए हैं जो उनके साथ अनहोनी की आशंका को बढ़ा रहे हैं। हालांकि उनकी मौत को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।

1. डॉक्टरों से मिलने की अनुमति नहीं

मार्च 2025 में PIMS अस्पताल की मेडिकल टीम ने इमरान खान की जांच की थी, लेकिन PTI का दावा है कि यह केवल दिखावा था। इसके बाद किसी विश्वसनीय डॉक्टर को उन्हें देखने की अनुमति नहीं दी गई। जबकि कोर्ट ने आदेश दिया था कि उन्हें हफ्ते में दो बार परिवार, वकील और दोस्तों से मिलने दिया जाए।

2. वकीलों की मुलाकात भी बंद

इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने मार्च में निर्देश दिया था कि कानूनी टीम की नियमित मुलाकात सुनिश्चित की जाए। लेकिन पिछले महीने से वकीलों को इमरान से मिलने नहीं दिया गया, जिससे PTI का आरोप और मजबूत हुआ है कि उनकी वास्तविक स्थिति छुपाई जा रही है।

3. परिवार से मिलने पर लगातार रोक

इमरान की बहनों – अलीमा, उज़्मा और नूरीन – को बार-बार जेल के गेट पर ही रोक दिया गया। 25 नवंबर की रात, तीनों बहनें सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रदर्शन करने जेल के बाहर बैठ गईं। नूरीन खान ने पुलिस पर हिंसक कार्रवाई का आरोप लगाया। उनका कहना है कि स्ट्रीटलाइट अचानक बंद कर दी गई और पुलिस ने उन्हें और अन्य महिलाओं को धक्का-मुक्की कर गिराया। उन्होंने पंजाब IGP से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

 

4. दो हफ्तों से इमरान की कोई ठोस जानकारी नहीं

PTI नेताओं का कहना है कि इमरान खान को या तो किसी गुप्त स्थान पर रखा गया है या सख्त एकांतवास में रखा गया है। पिछले दो सालों में जेल से कई आधिकारिक तस्वीरें और अपडेट आते रहे हैं, लेकिन इस बार पूरे दो हफ्तों से कोई ठोस खबर नहीं, जिससे संदेह और बढ़ गया है।

5. सेना प्रमुख ने बुलाई आपात बैठक

इमरान की रहस्यमयी स्थिति के बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने अचानक उच्च-स्तरीय आपात सुरक्षा बैठक बुलाई। इसमें ISI, मिलिट्री इंटेलिजेंस और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। बैठक का एजेंडा सार्वजनिक नहीं किया गया, लेकिन इससे कयास तेज हो गए हैं कि देश की सत्ता और सेना में कुछ बड़ा चल रहा है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com