Friday - 2 January 2026 - 5:16 PM

UAE-सऊदी तनाव के बीच पाकिस्तान फंसा, MBS ने आसिम मुनीर से मिलने से किया इनकार

जुबिली न्यूज डेस्क

यमन में बिगड़ती स्थिति और क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और सऊदी अरब के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात ऐसे बनते दिख रहे हैं जैसे दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा हो रहे हों। इस तनाव का असर अब पाकिस्तान की राजनीति और सैन्य नेतृत्व पर भी साफ नजर आने लगा है।

यमन में दक्षिणी अलगाववादी गुट साउदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल (STC) ने हाल ही में हदरामौत और महरा प्रांतों के बड़े हिस्सों पर कब्जा कर लिया है। यह गुट यूएई समर्थित माना जाता है। इसके बाद सऊदी अरब ने यूएई पर गंभीर आरोप लगाए और यमन से अपनी सेना वापस बुलाने की चेतावनी तक दे डाली।

अदन एयरपोर्ट पर सऊदी अधिकारियों का विमान रोका गया

तनाव उस वक्त और बढ़ गया जब 1 जनवरी को सऊदी अधिकारियों के विमान को अदन एयरपोर्ट पर उतरने नहीं दिया गया। सऊदी अरब का आरोप है कि यूएई यमन में अलगाववादी ताकतों को हथियार और समर्थन देकर पूरे क्षेत्र को अस्थिर कर रहा है।

UAE राष्ट्रपति के पाकिस्तान दौरे से नाराज़ MBS

इस बीच यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के पाकिस्तान दौरे ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) को और नाराज़ कर दिया। पाकिस्तानी सेना के पूर्व मेजर आदिल राजा ने दावा किया है कि इसी कारण सऊदी क्राउन प्रिंस ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर या किसी भी पाकिस्तानी नेता से मिलने से इनकार कर दिया

आदिल राजा के अनुसार, यमन में यूएई से भेजे गए हथियारों की खेप पर सऊदी एयरस्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान ने यूएई के राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया था। पीएम शहबाज शरीफ ने नूरखान एयरबेस पर मोहम्मद बिन जायद का स्वागत किया, जिसे सऊदी अरब ने गलत संदेश के तौर पर लिया।

रियाद जाने की आसिम मुनीर की योजना नाकाम

पूर्व मेजर आदिल राजा का कहना है कि जनरल आसिम मुनीर सऊदी की नाराज़गी कम करने के लिए रियाद जाकर मोहम्मद बिन सलमान से मिलने की योजना बना रहे थे, लेकिन सऊदी क्राउन प्रिंस ने साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, MBS ने किसी भी पाकिस्तानी नेता से मुलाकात से भी दूरी बना ली।

पाकिस्तान में पीएम बदलने की साजिश का दावा

आदिल राजा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज इस समय दुबई में हैं और यूएई नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं। उनके मुताबिक, नवाज और मरियम चाहते हैं कि यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद आसिम मुनीर पर दबाव डालें ताकि मरियम नवाज को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनाया जा सके

“UAE के इशारों पर काम कर रहे हैं आसिम मुनीर”

आदिल राजा ने आरोप लगाया कि इस समय आसिम मुनीर यूएई के इशारों पर काम कर रहे हैं, जबकि सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान चाहते हैं कि इमरान खान को जेल से रिहा किया जाए
उन्होंने कहा कि सऊदी नेतृत्व पाकिस्तान से नाराज़ है और यह संदेश दे रहा है कि वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर सकता है।

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी का सरकार पर हमला, बोले- “घर-घर मातम, ऊपर से अहंकारी बयान”

आदिल राजा ने यह भी दावा किया कि हाल ही में आसिम मुनीर को सऊदी अरब की ओर से सम्मान तो दिया गया, लेकिन खुद मोहम्मद बिन सलमान उस समारोह में मौजूद नहीं थे, जो सऊदी नाराज़गी का संकेत माना जा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com