Wednesday - 10 December 2025 - 7:53 AM

महिला पत्रकार को आंख मारते पकड़े गए PAK आर्मी के DG अहमद शरीफ

जुबिली स्पेशल डेस्क

पाकिस्तान की सेना के मीडिया प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी इन दिनों एक वायरल वीडियो को लेकर विवादों में घिर गए हैं। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान महिला पत्रकार की ओर ‘आंख मारने’ की उनकी हरकत ने पूरे देश में उनके प्रोफेशनल आचरण पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो में दिखता है कि जैसे ही महिला पत्रकार इमरान खान से जुड़े देशद्रोह और सुरक्षा जोखिम से संबंधित सवाल पूछती हैं, कैमरा DG ISPR की ओर घूमता है और वह मुस्कुराते हुए उनकी दिशा में आंख मारते नजर आते हैं। कुछ ही क्षण बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर ‘मानसिक समस्या वाला व्यक्ति’ कहकर सीधा हमला भी बोला।

वायरल वीडियो के बाद पाकिस्तान में मचा बवाल

वीडियो के X (ट्विटर) पर आते ही हजारों यूजर्स ने इसे शेयर किया और कुछ ही घंटों में यह पाकिस्तान की सोशल मीडिया टाइमलाइन पर छा गया। आलोचकों का कहना है कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कोई साधारण राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े गंभीर सवालों पर आयोजित की गई थी। ऐसे में सेना के शीर्ष प्रवक्ता का यह व्यवहार ‘‘गैर-व्यावसायिक’’ और ‘‘अस्वीकार्य’’ बताया जा रहा है।

कई लोग पूछ रहे हैं कि महिला पत्रकार के गंभीर सवालों का ऐसे हल्के और फ्लर्टी अंदाज़ में जवाब देना क्या पाकिस्तान की सेना की प्राथमिकताओं के चरित्र को उजागर करता है।

पत्रकार और नागरिक क्यों नाराज़ हैं?

देश के नामचीन पत्रकारों ने इस घटना को प्रेस की मर्यादा और सुरक्षा दोनों पर हमला बताया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान में पत्रकार पहले ही दबाव, सेंसरशिप और डर के माहौल में काम कर रहे हैं, ऐसे में सेना के एक उच्च अधिकारी का यह रवैया बेहद निराशाजनक है।

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने तंज कसा “यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कम और फ्लर्टिंग शो ज़्यादा लग रहा था।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com