जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक भयानक सड़क हादसा हो गया। जहां लगन चढ़ाकर लौट रहे लोगों का वाहन लहरावन के पास देर रात लीची से भरे डीसीएम से टकरा गया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल थे।

जानकारी के मुताबिक बहजोई थाने के गांव लहरावन का एक परिवार बदायूं के गांव चाचीपुर में आयशर में सवार होकर लगन चढ़ाने गया था। वाहन में कई बच्चों समेत लगभग 15- 16 लोग सवार थे। इसी दौरान रात 2 बजे के करीब लहरावन के मोड़ पर हाईवे पर लोगों का वाहन सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि 2 बच्चों सहित 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ लोगों के और मरने की आशंका जताई गई है। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
