जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को सीधी चुनौती दी है। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान को जिस चीनी हथियारों पर बड़ा घमंड था, अब वही हथियार उसके किसी काम नहीं आ रहे।
ओवैसी ने तीखे शब्दों में पूछा, “क्या आप लोग चीन के विमान से रहीम यार खान एयरबेस पर लैंड कर सकते हो?”
उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस तबाह कर दिए, और अब पाकिस्तान में कोई सुरक्षित जगह नहीं बची।
भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस किए ध्वस्त
10 मई को भारत ने पाकिस्तान के कई महत्वपूर्ण एयरबेस को निशाना बनाया था। इनमें रहीम यार खान, रफीकी, मुरीद, चकलाला, सुक्कुर, पसरूर और सियालकोट जैसे बड़े सैन्य ठिकाने शामिल थे। भारतीय सशस्त्र बलों ने इन ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से सटीक हमला किया, जिससे भारी नुकसान हुआ।
भारतीय सेना के सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि
“हमले में पाकिस्तान के 35-40 सैनिक मारे गए और भारत ने अपने सभी रणनीतिक लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किए हैं।”
रहीम यार खान एयरबेस पूरी तरह क्षतिग्रस्त
पाकिस्तान के रहीम यार खान के डिप्टी कमिश्नर खुर्रम जावेद ने बताया कि भारतीय हमले में
-
एयरबेस का रॉयल लाउंज तबाह हो गया,
-
रनवे पर 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया है,
-
और एप्रन क्षेत्र भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।
उन्होंने माना कि यह हमला मिसाइल और ड्रोन दोनों से किया गया था।
चीन के हथियारों पर भी उठे सवाल
ओवैसी ने पाकिस्तान की सेना और उसकी विदेशी नीति पर निशाना साधते हुए कहा कि
“जिस चीन के हथियारों पर इतना घमंड किया जाता था, अब वही हथियार और विमान पाकिस्तान की रक्षा नहीं कर पा रहे।”उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि“अगर हिम्मत है तो शहबाज शरीफ और मुनीर चीनी विमान लेकर रहीम यार खान एयरबेस पर उतरें।”
ये भी पढ़ें-मंत्री विजय शाह का विवादित बयान, कर्नल सोफिया कुरैशी को बताया‘आतंकियों की बहन’
पाकिस्तानी चुप्पी पर उठे सवाल
भारत के इस हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया है। राजनीतिक और सैन्य विश्लेषकों का मानना है कि भारत की यह जवाबी कार्रवाई पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश है और भविष्य की किसी भी दुस्साहसिक हरकत से पहले कई बार सोचने पर मजबूर करेगी।