जुबिली स्पेशल डेस्क
नये साल की शुरुआत हो चुकी है। लोग अपने तरीके से नये साल का जश्न मना रहे हैं। पूरी दुनिया में नये साल को लेकर एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है।
इतना ही नहीं लोग सोशल मीडिया पर एक दूसरे को नये साल की बधाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी देशवासियों को बधाई संदेश दिया लेकिन उनका ये संदेश बहुत कुछ कहता हुआ नजर आ रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया और सवाल भी पूछे है।

वीडियो पोस्ट करते हुए इसमें उन्होंने लिखा कि नए साल के जश्न पर हम एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं कि हमारा जीवन में प्यार, शांति, हंसी और अच्छाई से भरा रहे, आइए हम गाजा में अपने भाइयों और बहनों को याद करें जो अपने जीवन, सम्मान और स्वतंत्रता के अधिकार पर सबसे अन्यायपूर्ण और अमानवीय हमले का सामना कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ हमारे बच्चे नए साल का जश्न मना रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ इजरायल-हमास युद्ध में बच्चों की बेरहमी से हत्या हो रही है। दुनियाभर के नेता इसे चुपचाप देख रहे हैं।
सत्ता के लालच में ऐसा हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लाखों लोग हैं जो गाजा में हो रही भयंकर हिंसा को खत्म करने की मांग करते हुए अपनी आवाज उठा रहे हैं और बहादुर दिल वाले वे लाखों लोग हमारे लिए नए कल की आशा लेकर आए हैं। उनमें से एक बनें।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
