जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में 16 अक्तूबर को प्रस्तावित जिला एथलेटिक्स मीट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने इस आयोजन को पूरी तरह अवैध बताते हुए इसके आयोजकों पर खिलाड़ियों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
बीआर वरुण ने कहा कि यह आयोजन करने वाला संघ न तो उत्तर प्रदेश खेल विभाग, न उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन और न ही एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) से मान्यता प्राप्त है। इसके बावजूद, आयोजक खिलाड़ियों को टीम चयन और प्रमाणपत्र का लालच देकर भ्रमित कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रस्तावित अंडर-14 और अंडर-16 (बालक व बालिका) प्रतियोगिता के लिए किसी सक्षम प्राधिकरण से अनुमति नहीं ली गई है। उनका कहना है कि आयोजकों को एथलेटिक्स के नियमों की जानकारी नहीं है, जिससे खिलाड़ियों का ही नुकसान होगा।
बीआर वरुण ने चेतावनी दी कि यदि ऐसी गैरकानूनी गतिविधियां जारी रहीं तो एसोसिएशन विधिक कार्यवाही करने के लिए बाध्य होगा। उन्होंने खिलाड़ियों और अभिभावकों से अपील की कि किसी भी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले उसकी मान्यता और सम्बद्धता की पुष्टि अवश्य करें।
सचिव ने यह भी बताया कि आयोजन कर रहे लखनऊ डिस्ट्रिक्ट एमच्योर एथलेटिक्स संघ की वास्तविकता की जानकारी उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने कहा, “खेल और खिलाड़ियों के हितों की रक्षा के लिए हम हर स्तर पर संघर्ष करने को तैयार हैं।”