जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई। खात बात ये है कि इस बैठक में सपा, बसपा और कांग्रेस के सभी नेता पहुंचे हैं। इस दौरान योगी ने कहा दूसरे प्रदेशों के मद्देनजर यूपी के हालात बेहतर हैं।
प्रदेश में सभी लोगों को सख्ती से कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हवा से भी कोरोना वायरस फैलता है, इसके लिए सभी को मास्क लगाया अनिवार्य है।
ये भी पढ़े: यूपी में तेज हुआ कोविड टीकाकरण, 85 लाख से अधिक लोगों ने लगवाया टीका
ये भी पढ़े: कोरोना का कहर: यूपी में टूटा रिकॉर्ड, लखनऊ में मचा हाहाकार

मुख्यमंत्री योगी के प्रबंधन को देखकर विपक्ष ने भी प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को तेजी से चलाने और कोरोना के रोकथाम को लेकर उठाए गए कदमों को लेकर सरकार की तारीफ की।
आज कोविड -19 के रोकथाम के लिए राजभवन में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विपक्ष की तरफ से नेताओं को बुलाया गया था। इस दौरान जब बैठक शुरु हुई तो कांग्रेस के प्रतिनिधि सुहेल अंसारी और बीएसपी के विधानमंडल दल के नेता लाल जी वर्मा ने सीएम योगी की तारीफ की।
ये भी पढ़े: अवसर में बदलना होगा कोरोना का अनुशासन
ये भी पढ़े: सीएम योगी ने शिक्षण संस्थानों को लेकर जारी किये ये निर्देश
सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं कि सर्वदलीय बैठक बुलाई। महामारी से लड़ने के लिए पहले हमारे पास संसाधन नही था। सरकार ने संसाधन मुहैया कराया। सरकार और अधिकारी काम तो कर ही रहे हैं: UP की राज्यपाल द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद सोहेल अख्तर अंसारी, यूपी के कांग्रेस विधायक pic.twitter.com/Ny7fY6YtPP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2021
कांग्रेस नेता सुहेल अंसारी ने कहा कि ‘सरकार ने जैसे पिछली वेव को सफलता पूर्वक कंट्रोल किया, वैसे ही सरकार इस बार भी काबू करने में सफलता पाएगी’। उन्होंने उत्तर प्रदेश में सरकार के कोविड कंट्रोल को लेकर उठाए गए कदमों की सराहना की।
वहीं बीएसपी नेता लाल जी वर्मा ने सर्वदलीय बैठक बुलाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि बहन जी लगातार ट्वीट करती रहती हैं। इसके साथ ही सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए कहती रहती हैं।‘ उन्होंने कोविड प्रबंधन को लेकर सरकार द्वारा दिए गए हर निर्देश का पालन व समर्थन करने की बात कही।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए गए निर्देशों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से सभी प्रशासनिक अधिकारियों को जनता से संवाद स्थापित करने के लिए कहा गया है। साथ ही हर व्यक्ति घर से निकलते वक्त मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करे इसको भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़े: ‘टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट’ से टूटेगी संक्रमण की चेन : योगी
ये भी पढ़े: राहत भरी खबर : कोरोना को मात देंगे ये 5 टीके
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
