Monday - 18 August 2025 - 1:00 PM

संसद में विपक्ष का हंगामा, बिहार के SIR और ‘वोट चोरी’ मुद्दे पर कार्यवाही स्थगित

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों में सोमवार को विपक्षी दलों ने बिहार में वोटर लिस्ट रीविजन (SIR) और वोट चोरी के आरोपों को लेकर जोरदार हंगामा किया। विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के चलते लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

लोकसभा में उठा SIR का मुद्दा

लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर निशाना साधते हुए ‘वोट चोरी बंद करो’ के नारे लगाए। स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को चेतावनी देते हुए कहा,“यह प्रश्नकाल है, जितनी जोर से आप नारेबाजी कर रहे हैं, उतना जोर लगाकर प्रश्न पूछेंगे तो जनता का कल्याण होगा। आपको जनता ने सरकारी संपत्ति तोड़ने के लिए नहीं भेजा है।”उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हुई, तो कड़े फैसले लिए जाएंगे।

राज्यसभा में भी जोरदार हंगामा

राज्यसभा में भी विपक्षी दलों ने SIR के मुद्दे पर जोरदार नारेबाजी की। सभापति ने कई बार सांसदों से सदन को चलने देने का आग्रह किया, लेकिन नारेबाजी नहीं रुकी। अंततः सदन को 2 बजे तक स्थगित करना पड़ा।

विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी

INDIA गठबंधन के नेताओं में मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव, अभिषेक बनर्जी, कनिमोझी समेत कई सांसदों ने सदन में ‘स्टॉप वोट चोरी’ लिखे बैनर के साथ विरोध प्रदर्शन किया। विपक्ष का आरोप है कि बिहार में चल रहे SIR के दौरान लाखों नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं।

ये भी पढ़ें-SIR विवाद पर विपक्ष का बड़ा दांव, मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव की तैयारी

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा

इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार से ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कर दी है। 17 अगस्त से शुरू हुई यह यात्रा 20 से ज्यादा राज्यों में जाएगी। राहुल गांधी महागठबंधन के नेताओं के साथ मिलकर वोट चोरी और SIR विवाद के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com