Wednesday - 7 May 2025 - 12:50 PM

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान का दावा- 5 भारतीय लड़ाकू विमान मार गिराए, भारत ने क्या कहा

जुबिली न्यूज डेस्क 

“ऑपरेशन सिंदूर” के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। अब पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने पांच भारतीय लड़ाकू विमान मार गिराए हैं। हालांकि भारत ने इस दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

पाकिस्तानी सेना का बयान

समाचार एजेंसी रॉयटर्स द्वारा जारी किए गए वीडियो में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ़ चौधरी ने कहा: “अब तक मैं पुष्टि कर सकता हूं कि पांच भारतीय विमान – जिनमें तीन राफाल, एक एसयू-30 और एक मिग-29 शामिल हैं – और एक हेरॉन ड्रोन भी मार गिराए गए हैं।”

यह बयान ऐसे वक्त आया है जब भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया है।

भारत की प्रतिक्रिया

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि भारत ने यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की है। मिसरी ने कहा:“भारत ने सीमा पार से हो रहे हमलों का जवाब देने के अपने अधिकार का प्रयोग किया है।”

हालांकि पाकिस्तान के इस दावे पर कि उसके सैनिकों ने पांच भारतीय लड़ाकू विमान गिराए हैं, भारत की ओर से अब तक कोई पुष्टि या खंडन नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें-“ऑपरेशन सिंदूर” यूपी से राजस्थान तक हाई अलर्ट, स्कूल बंद-फ्लाइट्स रद्द..

क्या कहता है विशेषज्ञ वर्ग?

रक्षा विशेषज्ञ मानते हैं कि युद्ध जैसे हालात में अक्सर इस तरह के दावे और प्रतिदावे होते रहते हैं। जब तक किसी भी पक्ष की ओर से ठोस सबूत सामने नहीं आते, तब तक इन दावों की पुष्टि करना मुश्किल होता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com