Wednesday - 7 May 2025 - 10:16 AM

Operation Sindoor : भारत की एयरस्ट्राइक में 90 आतंकी ढेर…

जुबिली स्पेशल डेस्क

 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आखिरकार कड़ा और निर्णायक एक्शन लिया है। 7 मई को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकियों के नौ प्रमुख ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए।

भारत की तीनों सेनाओं ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करते हुए कार्रवाई की है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में करीब 90 आतंकियों को मारा गया है।भारत ने इस कार्रवाई को ‘सिंदूर ऑपरेशन’ कहा है। भारत सरकार ने अपने बयान में कहा है, ”इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों का प्लान बनाया गया था।  

सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, कोटली, मुजफ्फराबाद सहित कई आतंकी अड्डों को निशाना बनाकर की गई। इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को भारी नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिर्फ बहावलपुर में ही 30 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।

ये भी पढ़ें: PAK लड़की से शादी की बात छिपाई, CRPF जवान बर्खास्त

PHOTO : SOCIAL MEDIA

इजरायली शैली में भारत की सैन्य कार्रवाई

इस ऑपरेशन को इजरायल की सैन्य रणनीति से प्रेरित माना जा रहा है—जहां लक्ष्य की स्पष्ट पहचान के बाद बेहद सटीक मिसाइल हमले कर आतंक के नेटवर्क को जड़ से समाप्त किया जाता है। भारत ने भी इसी रणनीति के तहत सीमापार ठिकानों पर हमला कर आतंकवाद के अड्डों को ध्वस्त किया।

निशाने पर रहे प्रमुख आतंकी ठिकाने

  • बहावलपुर (पाकिस्तान): जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय। आतंक की साजिशों की सबसे बड़ी प्रयोगशाला, जहां 30 आतंकी ढेर हुए।

  • मुरीदके (पाकिस्तान): लश्कर-ए-तैयबा का मजबूत गढ़, जो सांबा सेक्टर के पास है। 26/11 मुंबई हमले की साजिश यहीं से रची गई थी।

  • गुलपुर (PoK): पुंछ-राजौरी सेक्टर के नजदीक स्थित यह ठिकाना 2023 के आतंकी हमलों से जुड़ा था।

  • कोटली और मुजफ्फराबाद: PoK में मौजूद ये ठिकाने लंबे समय से आतंकी गतिविधियों के संचालन केंद्र बने हुए थे।

सेना का बयान: “घर में घुसकर मारा”

भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “यह कार्रवाई सिर्फ जवाबी हमला नहीं थी, बल्कि आतंकवाद के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की ठोस पहल थी। हमने उन सभी ठिकानों को तबाह किया है, जहां से भारत के खिलाफ साजिशें रची जा रही थीं।”

भारत की इस कार्रवाई ने न केवल आतंकी संगठनों को करारा संदेश दिया है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा के नजरिए से भी एक स्पष्ट संकेत भेजा है कि अब आतंक के खिलाफ ‘सख्त कार्रवाई’ ही नीति होगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com