जुबिली स्पेशल डेस्क
विजडन की अब ऑल-टाइम मेन्स क्रिकेट WORLD कप इलेवन में दो भारतीय केवल शामिल है। इस टीम में सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को शामिल किया गया है।
हालांकि इस टीम में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं है। इस टीम में पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को जगह दी गई है। टीम में सचिन और रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल है जबकि तीसरे नंबर के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को रखा गया है।
इस टीम में बल्लेबाजी के लिए चौथे नंबर पर कुमार संगकारा को मौका दिया गया है जबकि पांचवें नम्बर पर वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें : VIDEO : जीत के बाद कुछ इस अंदाज में महिला टीम ने मनाया जश्न
ये भी पढ़ें बुमराह की होने वाली पत्नी की ये तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे क्लीन बोल्ड
इसके बाद एबी डिविलियर्स का नम्बर आता है। लांस क्लूजनर को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया गया है। गेंदबाजी की बात की जाये तो पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम जबकि ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्ग्रा को टीम में जगह दी गई है।
ये भी पढ़ें इस दिन होगा IPL 2021 का आगाज, देखें-फुल शेड्यूल
बतौर स्पिनर श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम शामिल है। सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, रिकी पोंटिंग (कप्तान), कुमार संगकारा, विव रिचर्ड्स, एबी डिविलियर्स, लांस क्लूजनर, वसीम अकरम, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्ग्रा, मुथैया मुरलीधरन।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					