जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। कुछ महीने पहले बिहार में सत्ता बदल गई है। लालू का साथ छोड़ नीतीश कुमार फिर से मोदी के साथ चले गए थे और नई सरकार का गठन कर लिया था।
इसके बावजूद नीतीश कुमार वादा कर रहे हैं कि वो अब कही और नहीं जाने वाले बल्कि एनडीए के साथ उनका मजबूत रिश्ता आगे भी जारी रहेंगा। इसको लेकर वो बार-बार दोहराते रहते हैं कि वो पलटी मारने नहीं जा रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर ऐसा ही कहा है।
नीतीश कुमार अब पीएम मोदी के साथ बिहार में रैली कर रहे हैं और उनके साथ मंच भी साझा कर रहे हैं। पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के जमुई में जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहे। आरजेडी से गठबंधन तोडऩे और एनडीए में शामिल होने पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने झूठ-मूठ का साथ कर लिया था लेकिन जब हमने देखा कि वहां गड़बड़ हो रही है तो हम अलग हो गए। उन्होंने पीएम मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब हम लोग हमेशा के लिए एक हो गए हैं।नीतीश ने कहा, ‘वो तो झूठ-मूठ का हम लोग बीच में एक बार साथ कर लिए थे लेकिन फिर हमने देखा कि गड़बड़ हो रही है तो छोड़ दिए. अब सब दिन के लिए हम लोग साथ हो गए हैं।
अब कभी इधर-उधर नहीं होने वाले. केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी 10 साल से हैं और कितना ज्यादा कर रहे हैं. बिहार के लिए भी कितना ज्यादा काम करवा दिया. सड़क का काम, पुल का काम… केंद्र सरकार की तरफ से इतना सब काम किया जा रहा है। ‘
इससे पहले ” नीतीश ने मुस्कुराते हुए कहा था कि , “बड़ी खुशी है कि आज प्रधानमंत्री जी आए हैं और हमको पूरा भरोसा है कि मोदी जी बिहार आते रहेंगे। इसकी मुझे खुशी की बात है। ” नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे को भी दोहराया और कहा, “हमको पूरा भरोसा है कि इस बार तो कम से कम आप 400 सीट जीतिएगा. जो लोग इधर-उधर कर रहा है उससे कुछ नहीं होगा। “
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
