जुबिली स्पेशल डेस्क
कानपुर 10 अप्रैल नन्हे क्रिकेट खिलाड़ियों की उत्तर प्रदेश में सबसे लोकप्रिय जे० एन० टी० अण्डर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता आगामी 15 मई 2024 से 2 जून 2024 तक खेली जानी है।
यह प्रतियोगिता कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्त्वाधान में जे० एन० टी० स्पोर्ट्स वेलफेयर द्वारा आयोजित होगी। प्रतियोगिता के खिलाड़ियों के चयन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अप्रैल से 30 अप्रैल रात्रि 8.00 बजे तक जे० एन० टी० वेबसाइट www.intorganisation.com पर रहेगी।
आयोजन सचिव अमित मिश्रा ने बताया कि चूँकि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के खिलाड़ी भाग लेते हैं, इस कारण जे० एन० टी० संस्था का यह प्रयास है कि इससे प्रदेश के नन्हें खिलाड़ी अधिक संख्या में लाभान्वित हो सकें। पिछले वर्ष इस प्रतियोगिता में नगर के अलावा कानपुर देहात, हमीरपुर, बांदा, महोबा, उरई, प्रयागराज, वाराणासी, भदोही, जौनपुर, मिर्जापुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, सोनभद्र, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, गोण्डा, हरदोई, महाराजगंज, अलीगढ़, आगरा के अलावा गुरुग्राम, दिल्ली व चंड़ीगढ़ के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
ज्ञात रहे कि यह संस्था का 12वाँ संस्करण है और इस प्रतियोगिता के खेले लगभग 22 खिलाड़ी अब तक प्रदेश स्तर के विभिन्न आयुवर्ग में अपना स्थान बना चुके हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
यह प्रतियोगिता कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्त्वाधान में जे० एन० टी० स्पोर्ट्स वेलफेयर द्वारा आयोजित होगी। प्रतियोगिता के खिलाड़ियों के चयन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अप्रैल से 30 अप्रैल रात्रि 8.00 बजे तक जे० एन० टी० वेबसाइट www.intorganisation.com पर रहेगी।