Tuesday - 16 December 2025 - 4:41 PM

ऑनलाइन शतरंज : 7 खिलाड़ियों ने की शानदार शुरुआत, देखें कौन कहा पर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्टस एसोसियेशन द्वारा आयोजित विभिन्न आयु वर्गो में ऑनलाइन खेली जा रही शतरंज चयन प्रतियोगिताओं के अंडर 10 आयु के ओपेन वर्ग में तीन चक्रों की समाप्ति के बाद आयुष विष्ट, इलाहाबाद के आदित्य त्रेहन, गाजियाबाद के विराज सिंह गूमर, कुशाग्र गुप्ता, गोरखपुर की सरवी श्रीवास्तव, गाजियाबाद के विदित सेठी और गोरखपुर के रक्षित शेखर सहित सभी 7 खिलाडियों ने अपने अपने प्रतिद्वंदियों पर जीत दर्ज कर 3 अंकों के साथ बढत बन ली है।

गाजियाबाद के कार्तिकेय पाठक और अहान अलसिसेरिया 2.5 अंक लेकर द्वितीय स्थान पर चल रहे है। तीसरे चक्र में प्रथम बोर्ड पर लखनऊ के संयम श्रीवास्तव और रक्षित शेखर के मध्य खेले जा रहे खेल में संयम को इंटरनेट कनेक्शन बाधित होने के कारण हार का सामना करना पडा।

दूसरे बोर्ड पर काले मोहरों से खेलते हुए विराज सिंह गूमर ने आदित अग्रवाल की 38 चालो में मात करते हुए पूरा अंक अर्जित कर लिया। तीसरे बोर्ड पर विदित सेठी ने कानपुर के युग अग्निहोत्री को मात्र 22 चालों में हराया तथा पूरा अंक अर्जित किया।

चतुर्थ बोर्ड पर सरवी श्रीवास्तव ने काले मोहरों से खेलते हुए गोरखपुर के शुभ अग्रवाल को 53 चालों में परास्त कर पूर्ण अंक अर्जित किया। पांचवे बोर्ड पर आयुष विष्ट ने काले मोहरों से खेलते हुए अर्थव थपलियाल को 30 चालों में हराते हुए पूर्ण अंक अर्जित किया।

छठे बोर्ड पर आदित्य त्रेहन ने मात्र 9 चालों में ही गौतमबुद्धनगर के कबीर छाबडा को खेल छोडने पर मजबूर कर दिया। सातवें बोर्ड पर कुशाग्र गुप्ता ने वाराणसी के प्रखर त्रिपाठी को 59 चालों में हराते हुए पूरा अंक प्राप्त किया। तीन चक्रों की समाप्ति के बाद अंडर 10 ओपेन वर्ग में अंकों की स्थिति इस प्रकार है ।

आयुष विष्ट, आदित्य त्रेहन, विराज सिंह गूमर, कुशाग्र गुप्ता, सरवी श्रीवास्तव, विदित सेठी और रक्षित शेखर सभी 3 अंक। अंडर 10 आयु के बालिका वर्ग में तीन चक्र की समाप्ति के बाद गाजियाबाद की ताश्ना अग्रवाल और वाराणसी की ऐशानी पाठक ने सभी तीन चक्र जीत कर 3 अंकों के साथ संयुक्त बढत बना ली है।

नोएडा की अनिष्का मोदी और गौतमबुद्धनगर की आराध्या पसारी 2.5 अंक लेकर दूसरे स्थान पर चल रही है। तीसरे चक्र में प्रथम बोर्ड पर ऐशानी पाठक ने गौतमबुद्धनगर की आध्या सिंह को 62 चालों में परास्त कर पूरा अंक अर्जित किया।

दूसरे बोर्ड पर ताश्ना अग्रवाल ने काले मोहरों से खेलते हुए मोहित पंडित को 44 चालों में हरा कर पूरा अंक प्राप्त किया। तीसरे बोर्ड पर आराध्या पसारी ने काले मोहरो से खेलते हुए बरेली की अदिता गहलोत को 35 चालों में बाजी छोडने पर मजबूर कर पूरा अंक अर्जित कर लिया।

चतुर्थ बोर्ड पर अनिष्का मोदी ने गाजियाबाद की सलिका सक्सेना को 58 चालों में मात देते हुए पूरा अंक अर्जित किया। तीन चक्रों की समाप्ति के बाद अंडर 12 बालिका वर्ग में अंकों की स्थिति इस प्रकार है । ताश्ना अग्रवाल और ऐशानी पाठक – 3 अंक, अनिष्का मोदी और अराध्या पसारी – 2.5 अंक

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com