जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने बिना शादी के मां बनने को लेकर समाज की सोच पर करारा जवाब दिया है। ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ जैसी फिल्मों में अपनी बेबाक एक्टिंग से पहचान बनाने वाली कल्कि, निजी ज़िंदगी में भी उतनी ही मुखर हैं।
जूम को दिए एक इंटरव्यू में कल्कि ने कहा कि बिना शादी के मां बनना समाज के लिए भले ही बड़ी बात हो, लेकिन उनके लिए यह एक सामान्य निर्णय था। उन्होंने साफ शब्दों में कहा –“जब मैं प्रेग्नेंट हुई, तो शादीशुदा नहीं थी। लोग पूछते थे कि तुम बिना शादी के कैसे मां बन गईं? ये कोई 18वीं सदी का मुद्दा नहीं है।”
कल्कि ने कहा कि वो अपने पार्टनर गाय हर्शबर्ग के साथ लिव-इन में थीं और दोनों का रिश्ता पूरी तरह समझदारी भरा और मजबूत था।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा –“हम साथ रह रहे थे, साथ सोते भी थे, तो ये होना ही था। समाज दिखावे में जी रहा है, जैसे ये सब होता ही नहीं। लेकिन हमारी आबादी खुद बताती है कि ये सब होता है।”
2020 में बनीं थीं मां
कल्कि कोचलिन ने साल 2011 में डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी की थी, लेकिन 2015 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद कल्कि इज़राइली म्यूजिशियन गाय हर्शबर्ग के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहीं और 2020 में बिना शादी के बेटी सप्पो को जन्म दिया। हालांकि अब दोनों शादी कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें-वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ बढ़ा, एनपीए में गिरावट
कल्कि का बेबाक बयान बन रहा है चर्चा का विषय
कल्कि का यह बयान उन तमाम महिलाओं को हौसला देता है, जो सामाजिक दबाव के बावजूद अपने फैसले खुद लेना चाहती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समाज को अब इस विषय में परिपक्वता दिखानी चाहिए और प्यार, समझदारी और जिम्मेदारी को शादी के सर्टिफिकेट से नहीं जोड़ना चाहिए।