जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आशीष मिश्रा को जमानत दी है।
आशीष केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे हैं। उन पर किसानों को अपनी गाड़ी से कुचलकर मार डालने का आरोप लगा था। इस मामले पर सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी थी। अदालत ने अब फैसला सुनाते हुए जमानत दे दी है। उम्मीद है कि कल तक आशीष मिश्रा जेल से बाहर आ जाए।

उनको बेल मिलने पर विपक्ष ने तंज कसा है। प्रियंका गांधी ने एक जनसभा में आशीष मिश्रा को ज़मानत मिलने पर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, कि अगर प्रधानमंत्री जी नेक और अच्छे हैं, तो किसानों को कुचलने वाले के मंत्री पिता का इस्तीफा क्यों नहीं मांगा?
आज उसको जमानत मिल गई, अब वो खुला घूमेगा। उन्होंने एक जनसभा में कहा कि प्रियंका गांधी ने कहा, मैं पीएम मोदी से पूछना चाहती हूं कि कोई नैतिकता है या नहीं?
अगर प्रधानमंत्री जी नेक और अच्छे हैं, तो किसानों को कुचलने वाले के मंत्री पिता का इस्तीफा क्यों नहीं मांगा?
आज उसको जमानत मिल गई, अब वो खुला घूमेगा : श्रीमती @priyankagandhi#कांग्रेस_आपके_द्वार pic.twitter.com/RuKY3dwsuI
— Congress (@INCIndia) February 10, 2022

प्रियंका ने आगे कहा, पीएम मोदी में क्या देश और देशवासियों के प्रति, किसानों के प्रति कोई नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, आपके मंत्री के बेटे ने किसानों के साथ ऐसा किया। सबसे पहले तो आप उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तैयार नहीं थे। सबने संघर्ष किया। तब जाकर आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन आप अभी भी मंत्री के साथ खड़े हैं। वहीं जयंत चौधरी ने भी तंज करते हुए ट्वीट कर कहा है कि क्या व्यवस्था है!! चार किसानों को रौंदा, चार महीनों में ज़मानत…
क्या व्यवस्था है!!
चार किसानों को रौंदा, चार महीनों में ज़मानत…
— Jayant Singh (@jayantrld) February 10, 2022
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
