जुबिली न्यूज डेस्क
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर रविवार को बलिया में खूब गरजे। इस दौरान राजभर ने कई बड़े बयान दिए। राजभर ने यूपी में घरेलू बिजली माफ करने की मांग करते हुए कहा कि दुनिया को छोड़िए, भारत की बात करिए। दिल्ली और पंजाब दो स्टेट है। संविधान एक प्रधानमंत्री एक है। राष्ट्रपति एक देश एक फिर कानून दो तरीके का क्यों। अगर दिल्ली और पंजाब में घरेलू बिजली माफ है तो उत्तर प्रदेश में भी घरेलू बिजली माफ होनी चाहिए।

आगे उन्होने कहा कि दुनिया एक तरफ 403 एमएलए यूपी विधानसभा में हैं। पर हम से ज्यादा बोलने वाला कोई नेता नहीं है। क्या आप जानते हैं कि हम क्यों बोलते हैं? क्योंकि हमारे पास एक छड़ी है। 21 साल से इस छड़ी को लेकर घूम रहा हूँ। इस जादू की छड़ी से जिसे चाहता हूं इधर कर देते हैं, जिसे चाहता हूं उधर कर देता हूं। इसी जादू की छड़ी से गरीबों का कल्याण होगा।
यूपी में भी शराब बंद होना चाहिए
18 जुलाई 2023 को दिल्ली में मैने प्रधानमंत्री जी से कहा कि गांव-गांव घूम कर मैंने पता किया है कि आप देश में अमीरों का कर्ज माफ कर देते हो तो गरीबों के घरेलू बिजली का बिल माफ कर दीजिए। ओमप्रकाश राजभर जय जयकार करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी के सामने ओमप्रकाश राजभर ने देश की आजादी का जिक्र करने की बात कहते हुए मंच से कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी गुजरात में शराब बंद हो गई, बिहार में शराब बंद हुई, उत्तर प्रदेश में भी शराब बंद होना चाहिए।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					