जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक बेहत हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर एक कब्रिस्तान में दबे आठ शवों के सिर गायब होने की बात सामने आ रही है।
पूरा मामला जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के कोताना गांव के कब्रिस्तान का बताया जा रहा है। जैसे ही मामला प्रकाश में आया तो लोग आनन-फानन में कब्रिस्तान पहुंच गए है और पूरे इलाके में हंगामा मच गया है और इसके बाद जमकर हंगामा काटा गया है।
वहीं पूरे मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गर्ई है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम भी जांच में जुट गई है। दूसरी तरफ गांव के लोगों का कहना है कि मामला तांत्रिक घटना को अंजाम देने के लिए किया गया है।

दरअसल, जिले के कोताना गांव में कुछ दिन पहले एक महिला को दफनाने गए लोगों को वहां पर कब्र उखड़ी हुई मिली। इतना ही नहीं कब्र में दफन शव का सिर भी नहीं था और इसी तरह से कब्रों को खोदकर देखा तो तीन महिलाएं, दो बच्चे और पांच बच्चों के शव के साथ ही यहीं हुआ है।
इसके बाद पूरे गांव में हडक़म्प मच गया और लोग काफी हैरान है। बताया जा रहा है कि इस तरह का मामला दूसरे कब्रिस्तान में देखने को मिला है और गांवों के लोगों का मानना है कि कोई तांत्रिक शवो के सिर काट रहा है और इस तरह की घटना से हर कोई परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि जो भी ये गंदी हरकत कर रहा है। उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाए।पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली।
गांवों के लोग चाहते हैं कि पुलिस इस मामले को गम्भीरता से ले और जल्द इस पर कोई कदम उठाये। लोगों को डर है कि अगर ऐसा चलता रहा तो शवों के साथ कुछ भी किया जा सकता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
