जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। मौजूदा समय सोशल मीडिया से हर कोई जुड़ा रहना चाहता है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के सहारे लोगों को देश ही नहीं विदशों तक के समाचार बेहद कम वक्त में मिल जाते हैं। कई लोग ऐसे है जो सोशल मीडिया के सहारे आज भी अपने दोस्ते के साथ जुड़े हुए है।
हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे अपनी इमेज को चमकाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। ऐसे लोग अक्सर अपनी पोस्ट के सहारे या तो विवादों में पड़ जाते हैं या फिर सुर्खियां बटोर लेते हैं। इसके आलावा कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में पहुंच जाती है। इनमें कई स्टार बॉलीवुड के होते हैं तो कई हॉलीवुड के , ऐसे सितारे अपनी तस्वीरों और वीडियो के सहारे फैन्स के दिलों में अपनी अलग पहचान बना लेते हैं। इन्हीं में अमेरिकन मॉडल और टीवी पर्सनालिटी Chrissy Teigen जो इन दिनों सोशल मीडिया का पारा बढ़ा रहा है।
https://twitter.com/chrissyteigen/status/1508547092289007620?s=20&t=pRWCYsERwmyHlZWMak__4w
दरअसल अमेरिकन मॉडल और टीवी पर्सनालिटी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है। ये फोटो इंटरनेट का पारा बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
आलम तो यह है कि इन फोटो को देखने की होड़ मची हुई है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार इस फोटो में ऐसा क्या है जो लोगों को बार-बार देखने को मजबूर कर रही है।
https://twitter.com/chrissyteigen/status/1455037146864046080?s=20&t=pRWCYsERwmyHlZWMak__4w
दरअसल Chrissy सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। Chrissy सोशल मीडिया अपनी पर्सनल लाइफ से जुडी बातों को शेयर करती रहती है।
अमेरिकन मॉडल और टीवी पर्सनालिटी Chrissy Teigen ने अपनी न्यूड मिरर सेल्फी शेयर कर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। Chrissy ने बाथरूम में अपनी नेकेड सेल्फी ली और उसे इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। Chrissy की यह फोटो इंटरनेट का टेंपरेचर हाई कर रही है।