जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। योगी सरकार पुलिस बल को और मजबूती देने के लिए 60,244 पुलिस आरक्षी पदों पर भर्ती कर रही है, जिसकी परीक्षाएं 17 और 18 फरवरी को प्रदेश के सभी 75 जनपदों के 2385 सेंटर पर आयोजित की जा रही है।
सरकार ने आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती की शनिवार और रविवार को दो पालियों में होने वाली परीक्षा को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किये हैं।
हर परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है जबकि केंद्र में अभ्यर्थियों की संख्या के अनुरूप केंद्र पर्यवेक्षक के रूप में पुलिस उपाधीक्षक से लेकर सब इंस्पेक्टर मौजूद रहेंगे।
वहीं सीसीटीवी कैमरों से गहन निगरानी की जाएगी। साथ ही सभी अभ्यर्थियों के बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के बाद भी उन्हे परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
इस बीच परीक्षा के पहले दिन कई फर्जी उम्मीदवार भी पकड़े गए, जिन्हें पुलिस ने अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया। वही इस एग्जाम को लेकर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। दरअसल सोशल मीडिया में यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का एक एडमिट कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है। इस एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी का नाम सनी लियोनी लिखा है। इतना ही नहीं फोटो में भी सनी लियोनी की तस्वीर लगी हुई है।

PHOTO-SOCIAL MEDIA
वायरल तस्वीर के बाद कहा जा रहा है कि जानबूझकर किसी ने इस तरह की हरकत की है और बाद में इसे वायरल कर दिया है। इस कार्ड पर पता कन्नौज का दर्ज है। वहीं यूपी पुलिस ने इसे पूरी तरह से फर्जी बताया है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					